Brazil Plane Crash: ब्राजील में बड़ा प्लेन हादसा, 61 लोगों को ले जा रहा विमान हवा में हुआ क्रैश; प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत

Brazil Plane Crash: ब्राजील में बड़ा प्लेन हादसा, 61 लोगों को ले जा रहा विमान हवा में हुआ क्रैश; प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत
Last Updated: 05 सितंबर 2024

Brazil Plane Crash: ब्राजील में बड़ा प्लेन हादसा, 61 लोगों को ले जा रहा विमान हवा में हुआ क्रैश; प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत 

ब्राजील में आज यानी शनिवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। विमान में क्रू मेंबर सहित 61 लोग सवार थे. सभी की मौत हो गई है। ब्राजील के राष्ट्रपति ने एक वीडियो शेयर करके देशवासियों को प्लेन क्रैश में मरने वाले लोगों के लिए एक मिनट का मौन रखने को आग्रह किया हैं।

ब्रासीलिया: ब्राजील में आज यानी शनिवार (10 अगस्त) को एक बड़ा विमान हादसा देखने को मिला है।बता दें ब्राजील के साओ पाउलो इलाके में एक विमान हवा में दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर गिर गया। विमान में क्रू मेंबर सहित सवार 61 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने इस हादसे की की पुष्टि की है। बताया गया है कि विमान क्रैश होने के कारण कई घरों को भी नुकसान हुआ है। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके देशवासियों को प्लेन क्रैश में मरने वाले लोगों के लिए एक मिनट का मौन रखने को आग्रह किया हैं।

रिहायशी इलाके में गिरा प्लेन

अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्लेन हवा में क्रैश होकर एक रिहायशी इलाके में आकर गिर गया। प्लेन जिस स्थान पर गिरा उसके आसपास भी आग लग गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह विमान एयरलाइन वोपास लिन्हास एरियास की ओर से संचालित ATR-72 प्लेन था। यह विमान उड़ान भरकर पराना राज्य के कास्कावेल से साओ पाउलो के गुआरुल्होस जा रहा था।

विमान दो मिनट में आया 4000 फीट नीचे

फ्लाइट रडार वेबसाइट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विमान 17000 फुट की उंचाई पर उड़ रहा था। विमान क्रैश होने के दो मिनट के अंदर यह 4000 फुट नीचे आकर जमीन पर गिरा और इसके बाद उसका जीपीएस सिग्नल भी बंद हो गया। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में दिख रहा हैं कि विमान में आग की लपटें और धुआं से गिरा हुआ है और यह जिस स्थान पर गिरा वहां शवों को भी देखा जा सकता हैं।

 

Leave a comment