फिनलैंड में लोहड़ी का आयोजन, बर्फीले मौसम में लोहड़ी की आग, गाये गए गीत, मिलनसार और खुशनुमा माहौल।

फिनलैंड में लोहड़ी का आयोजन, बर्फीले मौसम में लोहड़ी की आग, गाये गए गीत, मिलनसार और खुशनुमा माहौल।
Photo : Sudhanshu.Picturesque
Last Updated: 22 जनवरी 2024

फिनलैंड में लोहड़ी का आयोजन, बर्फीले मौसम में लोहड़ी की आग, गाये गए गीत, मिलनसार और खुशनुमा माहौल। 

लोहड़ी ये कोई सिर्फ शब्द नहीं है, भारत के लिए लोहड़ी का मतलब बहोत कुछ होता है, खासकर पंजाब की तरफ तो लोहड़ी का बहोत महत्त्व है। पर आज भारत से इतने दूर फ़िनलैंड लोहड़ी मनाई जाती है तो इसका महत्त्व बहोत बढ़ जाता है। फ़िनलैंड में भारतीय समुदाय ने पिछले कुछ सालों में सामाजिक आयोजनों का खूब आयोजन किया है, अब तो लगभग सभी त्यौहार फ़िनलैंड में भारतीय समुदाय द्वारा धूमधाम से मनाये जाने लगे है, पर आज हम बात करेंगे लोहड़ी की। 

Photo : Sudhanshu.Picturesque 

पंजाब कल्चरल सोसाइटी ( PCS ) के द्वारा लोहड़ी का आयोजन किया गया, जिसमे लोगों ने खूब एन्जॉय किया, बर्फीली शाम में एक समां सा बंध गया, वो लोहड़ी की आग, लोहड़ी के गीत, मूंगफली और गुड़ की रेवड़ियां, स्वादिस्ट खाना और DJ की धुन, माहौल ऐसा की मानो पंजाब का कोई गाँव फिनलैंड में आ गया हो। 

Photo : Sudhanshu.Picturesque  

लोगों ने लोहड़ी के आग के पास बैठ कर जब ये गीत गाया तो माहौल ही कुछ और था, सभी के चेहरे से साफ झलक रहा था अपने देश, अपने गाँव, अपने जड़ों के लिए अटूट प्रेम। 

सुंदर मुंदरिये हो  तेरा कौन विचारा हो 

दुल्ला भट्ठी वाला हो दुल्ले दी धी व्याही हो। 

सेर शक्कर पाई हो कुड़ी दे जेबे पाई हो

 

कुड़ी दा लाल पटाका हो, कुड़ी दा सालू पाटा हो। 

सालू कौन समेटे हो चाचे चूरी कुट्टी हो

जमीदारां लुट्टी हो, जमीदारां सदाए हो। 

गिन गिन पोले लाए हो इक पोला घट गया

ज़मींदार वोहटी ले के नस गया इक पोला होर आया

जमींदार वोहटी ले के दौड़ आया। 

सिपाही फेर के लै गया सिपाही नूं मारी इट्ट भावें रो ते भावें पिट्ट

साहनूं दे लोहड़ी, तेरी जीवे जोड़ी। 

 

कार्यक्रम में पंजाब के अलावा भारत के और प्रांतो के भी लोग शामिल हुए।  कविताओं की प्रतियोगिता और प्रश्न उतर जैसे कार्यक्रम भी हुए, कार्यक्रम के युवा होस्ट जोड़ी जोबन और निर्मीत ( Joban and Nirmeet ) ने ऐसे कार्यक्रम को संभाला की सभी कार्यक्रम से पुरे समय बंधे रहे। 

Host : Joban and Nirmeet  ( Photo : Sudhanshu.Picturesque )

 

DJ शाहिल की धुन पर सभी लोग जमकर नाचे, DJ  शाहिल ने भी समां बांधने में कोई कसार नहीं छोड़ी, सबकी पसंद और माहौल को भांपते हुए वो बजाते रहे और लोग थिरकते रहे। 

 

DJ Shail : Photo : Sudhanshu.Picturesque  

पंजाब कल्चरल सोसाइटी ( PCS ) के प्रेजिडेंट श्री अमरदीप सिंह बस्सी जी ने सभी का आभार जताया और आनेवाले बैसाखी के कार्यक्रम के लिए सभी को खुला निमंत्रण दिया।  श्री बस्सी के साथ पंजाब कल्चरल सोसाइटी ( PCS ) के खजांची और नाइट क्लब लोटा ( Nightclub Lotta ) के संचालक श्री हरविंदर सिंह खैरा ने भी सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का आयोजन नाइट क्लब लोटा ( Nightclub Lotta ) में ही किया गया था। 

Leave a comment
 

Latest News