प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय श्रीलंका यात्रा पर शुक्रवार को कोलंबो पहुंचे, जहां उनका स्वागत अत्यंत गरिमामय और ऐतिहासिक तरीके से किया गया। श्रीलंकाई सरकार की ओर से छह वरिष्ठ मंत्रियों ने खुद एयरपोर्ट पर पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।
कोलंबो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड की यात्रा के बाद अब तीन दिवसीय दौरे पर श्रीलंका पहुंच गए हैं। उनकी आगवानी राजधानी कोलंबो में भव्य तरीके से की गई। शुक्रवार शाम को जैसे ही पीएम मोदी श्रीलंका पहुंचे, एयरपोर्ट पर श्रीलंकाई सरकार के पांच मंत्री उनके स्वागत के लिए मौजूद थे। इसके अलावा बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर जुटे, जिससे माहौल बेहद उत्साहपूर्ण और भावनात्मक हो गया।
एयरपोर्ट पर हुआ गर्मजोशी से स्वागत
शाम को जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका पहुंचे, एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री विजिता हेराथ समेत छह मंत्रियों ने उनका अभिनंदन किया। भारतीय समुदाय के लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में तिरंगा लहराते हुए स्वागत किया और मोदी के समर्थन में जोरदार नारे लगाए। शनिवार सुबह कोलंबो के इंडिपेंडेंस स्क्वायर में प्रधानमंत्री मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके साथ ही श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिस्सनायके से उनकी मुलाकात हुई। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग, सांस्कृतिक संबंधों और विकास परियोजनाओं पर व्यापक चर्चा की।
थाईलैंड के बाद श्रीलंका – ‘नेबरहुड फर्स्ट’ की झलक
श्रीलंका यात्रा से पहले प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड में BIMSTEC सम्मेलन में हिस्सा ले चुके हैं, जहां उन्होंने थाई प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की थी। इन यात्राओं के माध्यम से भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति और हिंद-प्रशांत सहयोग को बल मिल रहा है। कोलंबो स्थित होटल में प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक कठपुतली नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वागत किया गया। भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने दोनों देशों के बीच गहरे सांस्कृतिक संबंधों को सराहा।
विकास परियोजनाओं का होगा उद्घाटन
अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अनुराधापुर का दौरा भी करेंगे, जहां वे भारत द्वारा वित्त पोषित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे राष्ट्रपति के साथ “Shared Future, Shared Prosperity” (साझा भविष्य के लिए साझेदारी) विषय पर द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेंगे। श्रीलंका के स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक व्यास कल्याणसुंदरम ने प्रधानमंत्री मोदी की योग के वैश्वीकरण में भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि मोदी जी के प्रयासों के चलते योग को श्रीलंका में भी व्यापक स्वीकृति मिली है।
पीएम मोदी ने साझा किया संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "कोलंबो पहुंचकर बेहद खुशी हुई। एयरपोर्ट पर स्वागत करने आए सभी मंत्रियों और प्रतिनिधियों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। श्रीलंका में आगामी कार्यक्रमों को लेकर उत्साहित हूं।" यह यात्रा सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि जन-जन के बीच जुड़ाव और विकास का नया अध्याय है।