Top Award to PM Modi: डोमिनिका ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश के सर्वोच्च पुरस्कार से नवाजा, सम्मान के लिए पीएम मोदी ने रूजवेल्ट का जताया आभार

Top Award to PM Modi: डोमिनिका ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश के सर्वोच्च पुरस्कार से नवाजा, सम्मान के लिए पीएम मोदी ने रूजवेल्ट का जताया आभार
Last Updated: 21 नवंबर 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और सम्मान प्राप्त हुआ है। डोमिनिका ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्रदान किया है। इससे पहले नाइजीरिया और गयाना ने भी प्रधानमंत्री को अपने सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया था।

गयाना: नाइजीरिया और गयाना के बाद अब डोमिनिका ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार कोविड-19 महामारी के दौरान इन कैरेबियाई देशों को दी गई सहायता और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी के योगदान के लिए दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी के पास अब ऐसे अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की संख्या 19 हो गई है, जो भारत में किसी अन्य पूर्व प्रधानमंत्री के पास नहीं हैं। 

अपनी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में गयाना पहुंचे पीएम मोदी को गयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया। गयाना के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के वैश्विक नेतृत्व, असाधारण सेवा, और भारत-गयाना संबंधों को गहरा करने के प्रयासों की सराहना की। पीएम मोदी ने इस सम्मान को भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया।

पीएम मोदी ने रूजवेल्ट का जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने देश का सर्वोच्च सम्मान ‘‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’’ प्रदान किया। इस सम्मान को स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘डोमिनिका का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह पुरस्कार मैं भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित करता हूं।’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘यह सम्मान भारत की मेरी बहनों और भाइयों को समर्पित है और हमारे देशों के बीच अटूट संबंधों का प्रतीक हैं।’’

विदेश मंत्रालय ने इस सम्मान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका को दी गई सहायता के साथ ही भारत-डोमिनिका संबंधों को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता को मान्यता देता हैं। 

डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट द्वारा की गई सराहना पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट, आपकी बातों से अभिभूत हूं। विनम्रता और कृतज्ञता के साथ मैं ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ स्वीकार करता हूं।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘यह देखकर खुशी होती है कि कोविड-19 के दौरान हमारी एकजुटता ने महाद्वीपों और सीमाओं के पार हमारे संबंधों को और मजबूत किया। हम डोमिनिका के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।’’

Leave a comment