US Elections: राष्ट्रपति जो बाइडेन की बढ़ी मुश्किलें, पेलोसी के बाद बराक ओबामा ने 'बाइडेन' की दावेदारी पर उठाया सवाल

US Elections: राष्ट्रपति जो बाइडेन की बढ़ी मुश्किलें, पेलोसी के बाद बराक ओबामा ने 'बाइडेन' की दावेदारी पर उठाया सवाल
Last Updated: 19 जुलाई 2024

अमेरिका में होने वाले आगामी राष्ट्रपति चुनाव में 'बाइडेन' की उम्मीदवारी पर देश के पूर्व राष्ट्रपति 'बराक ओबामा' ने भी सवाल उठाया है। उन्होंने अपने बयान में कहा - बाइडेन के स्वंय पुनर्विचार करने की जरूरत है।

US Elections 2024: अमेरिका में होने वाले आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी हवा बदलती नजर रही है। ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक रही है, वैसे ही अमेरिकी राष्ट्रपति 'जो बाइडन' की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। बाइडन की उम्मीदवारी को लेकर उन्हीं के पार्टी के नेता सवाल खड़े कर रहें हैं। इस लिस्ट में अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल हो गए हैं। उन पर उम्मीदवारी छोड़ने का दबाव बन गया है।

बाइडन पर उठाये सवाल: ओबामा

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी अब उन लोगों की लिस्ट में आने लगे हैं, जिन्होंने जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति (US Election 2024) उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के बारे में चिंता जताई है। ओबामा ने पार्टी के सहयोगियों से कहा कि हाल ही के दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति उनकी जीत की राह बहुत मुश्किल हो गई है। ओबामा ने कहा कि बाइडन को अब इस उम्मीदवारी की व्यवहार्यता पर गंभीरता विचार करने की जरूरत है।

उम्मीदवारी पर पेलोसी ने किए थे सवाल

बता दें कि बराक ओबामा से पहले अमेरिकी सदन की पूर्व अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी भी बाइडेन की उम्मीदवारी को लेकर सवाल उठा चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि बाइडेन के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप हराना बहुत मुश्किल होगा। पेलोसी ने कहा कि अगर बाइडेन नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में हिस्सा लेते तो इससे डेमोक्रेट के दूसरे कार्यकाल में जीतने की पूरी संभावना हो सकती है।

हालांकि, नैन्सी पेलोसी के जवाब में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि सर्वेक्षणों से पता चलता है कि उनके चुनाव जीतने की उम्मीद है।

बाइडेन के 'खराब' स्वास्थ्य को लेकर चिंता 

बताया जा रहा है कि 27 जून को हुई ट्रंप के साथ बहस में बाइडेन का स्वास्थ्य सही नहीं लग रहा था। इसके बाद कथित तौर पर कई राजनेताओं ने उनके 'खराब' स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उनके फिर से चुनाव लड़ने पर चिंता जाहिर की। सूत्रों के मुताबिक, पिछले दिनों बराक ओबामा और नैन्सी पेलोसी ने निजी तौर पर कहा था। जिसमें राष्ट्रपति चुनाव के लिए जो बाइडेन के अभियान और उनकी गिरती लोकप्रियता पर चिंता जाहिर की थी।

राष्ट्रपति चुनाव में जितने की जताई उम्मीद: बाइडेन

अमेरिकी के राष्ट्रपति 81 वर्षीय जो बाइडेन ने अपनी उम्मीदवारी पर पार्टी से उठ रहे सवालों को नजरअंदाज करते हुए विश्वास जताया है कि वह उनके विपक्ष में खड़े ट्रंप को हराने के लिए सबसे मजबूत डेमोक्रेट उम्मीदवार साबित होंगे। फ़िलहाल, देखा जा रहा है कि ट्रंप के ऊपर हुए हमले के बाद से सियासी हवा उनके पक्ष में नजर रही है। सबका यहीं मानना है कि हमले ने ट्रंप की दावेदारी को काफी मजबूत किया गया है।  

Leave a comment
 

Latest News