Us President Election: हैरिस बनाम ट्रंप! ABC बहस में ट्रंप की नाम वापसी पर भड़की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, ट्रंप के ऑफर को किया रिजेक्ट

Us President Election: हैरिस बनाम ट्रंप! ABC बहस में ट्रंप की नाम वापसी पर भड़की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, ट्रंप के ऑफर को किया रिजेक्ट
Last Updated: 05 अगस्त 2024

शनिवार को घोषणा करते हुए 10 सितंबर को होने वाली एबीसी न्यूज की बहस से रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पीछे हट गए हैं। हैरिस इस बात पर भड़क गईं हैं। इस दौरान ट्रंप के 4 सितंबर को फॉक्स न्यूज पर होने वाली बहस में शामिल होने का ऑफर कमला हैरिस ने ठुकरा दिया है।

US Election वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 की तारीख जैसे जैसे नजदीक रही है, डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवारों कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी नहस तेज हो गई है। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने हैरिस को सार्वजनिक बहस के लिए सीधी चुनौती दी, जिस वजह से कमला हैरिस भड़क गई और ट्रंप के दिए बहस के ऑफर को ठुकरा दिया।

अमेरिका में फॉक्स न्यूज पर स्थानांतरित करने के डोनाल्ड ट्रंप के सुझाव को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने बहस को अस्वीकार कर दिया। वर्तमान राष्ट्रपति और ट्रंप ने 2 डिबेट के लिए मई में इस पर सहमति जताई थी।

कब होना था डिबेट का कार्यक्रम?

मिली जानकारी के अनुसार, जून में CNN के साथ पहला कार्यक्रम हुआ था, जबकि डिबेट का दूसरा कार्यक्रम एबीसी न्यूज पर 10 सितंबर को होना था। फ़िलहाल राष्ट्रपति पद की रेस से बाइडन बाहर हो गए। इस बार चुनाव के लिए लोगों ने बाइडन को कमजोर बताया, जिसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित कर दिया।

क्यों भड़की कमला हैरिस?

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 10 सितंबर को होने वाली एबीसी न्यूज की बहस से अपना नाम वापस ले लिया है। हैरिस इसी बात पर भड़क गईं हैं, और 4 सितंबर को

फॉक्स न्यूज पर होने वाली बहस में शामिल होने के ट्रंप के ऑफर अब कमला हैरिस ने भी ठुकरा दिया है। बता दें  कि यह बहस पेंसिल्वेनिया में होने वाली थी।

हैरिस ने ट्रंप पर तंज कसते हुए की घोषणा

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि 10 सितंबर की पूर्व निर्धारित तारीख पर ही मैं ट्रंप के सतह बहस करने के लिए तैयार हूँ। हैरिस ने ट्रंप पर तंज कसते हुए लिखा, मुझे उम्मीद है की 10 सितंबर को ट्रंप वहां रहेंगे, मैं 10 सितंबर को वहां आऊंगी।''

क्या कहा कमला हैरिस और उनके संचार निदेशक ने?

उपराष्ट्रपति हैरिस ने कहा कि ट्रंप उनसे डर गए हैं और इसीलिए उन्होंने एबीसी न्यूज के साथ निर्धारित बहस से बचने के लिए फॉक्स न्यूज़ की मदद ली है। हैरिस के संचार निदेशक माइकल टायलर ने कहा है कि ट्रंप जो राजनीतिक खेल खेल रहें है उन्हें अब बंद करना चाहिए और बहस में 10 सितंबर को शामिल होना चाहिए।''

 

Leave a comment