अमेरिका-ईरान युद्ध की आहट तेज! ट्रंप की धमकी के बाद ईरान अलर्ट, मिसाइलें तैयार। परमाणु समझौते पर सीधी बातचीत से इनकार के बाद ट्रंप ने कड़ा रुख अपनाया।
America-Iran: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चरम पर है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुले तौर पर ईरान को धमकी दी है कि अगर उसने नया परमाणु समझौता नहीं किया तो ऐसी बमबारी होगी जो इससे पहले कभी नहीं देखी गई। इसके साथ ही ट्रंप ने द्वितीयक टैरिफ लगाने की भी चेतावनी दी है।
ईरान की जवाबी तैयारी: मिसाइलें रेडी टू लॉन्च
ईरान ने भी अमेरिका को कड़ा जवाब देने की रणनीति बनाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान की सेना ने अपनी मिसाइलों को लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार कर दिया है। एक्स पोस्ट के जरिए ईरानी सेना ने कहा कि सभी भूमिगत मिसाइल शहरों में मिसाइलें लॉन्चरों पर तैनात हैं और जरूरत पड़ने पर तुरंत हमला किया जा सकता है।
क्या अमेरिका करेगा बमबारी?
तेहरान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के विभिन्न अंडरग्राउंड मिसाइल शहरों में बड़ी संख्या में मिसाइलें मौजूद हैं। हाल ही में ईरान ने इन मिसाइल ठिकानों का एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें उसकी सैन्य क्षमता को दर्शाया गया था। ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर ईरान ने परमाणु समझौते पर सहमति नहीं जताई तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
ट्रंप की नई रणनीति: टैरिफ और प्रतिबंध
एनबीसी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि ईरान डील नहीं करता, तो उसे भीषण बमबारी और द्वितीयक टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि ईरान समझौता करता है, तो अमेरिकी सरकार किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाएगी। लेकिन अगर नहीं किया, तो उसके लिए हालात बेहद खराब हो सकते हैं।
ईरान का पलटवार: ट्रंप से सीधी बातचीत नहीं
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने ट्रंप के साथ किसी भी प्रकार की सीधी बातचीत से इनकार कर दिया है। हालांकि, उन्होंने पर्दे के पीछे बातचीत की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि ओमान के माध्यम से अमेरिका को जवाबी संदेश भेजा गया है, जिसमें सीधी वार्ता के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया है, लेकिन गुप्त वार्ता संभव हो सकती है।