चेन्नई दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने AIADMK नेता पलानीस्वामी से मुलाकात की। शाह ने घोषणा की कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में भाजपा और AIADMK एनडीए गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
चेन्नई: तमिलनाडु में 2026 के Assembly Elections को लेकर बड़ा सियासी एलान हुआ है। Union Home Minister Amit Shah ने अपने चेन्नई दौरे के दौरान ऐलान किया कि BJP और AIADMK आगामी विधानसभा चुनाव में NDA (National Democratic Alliance) के बैनर तले मिलकर लड़ेंगे।
शाह ने चेन्नई में AIADMK नेता एडप्पादी पलानीस्वामी और BJP के राज्य अध्यक्ष के. अन्नामलाई के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "AIADMK और भाजपा नेताओं ने तय किया है कि दोनों पार्टियां मिलकर आगामी चुनाव लड़ेंगी। NDA तमिलनाडु में मजबूत सरकार बनाएगा।"
NDA सरकार की वापसी का विश्वास
अमित शाह ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि 2026 में NDA को तमिलनाडु में historic mandate मिलेगा और हमारी सरकार बनेगी।" उन्होंने मौजूदा DMK government पर भी हमला करते हुए कहा कि NEET और delimitation जैसे मुद्दों को सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए उछाला जा रहा है।
NDA-AIADMK का पुराना रिश्ता
अमित शाह ने याद दिलाया कि AIADMK 1998 से NDA का हिस्सा रहा है और पार्टी की late leader Jayalalithaa और PM Narendra Modi के बीच लंबे समय तक मजबूत राजनीतिक समझ बनी रही।
सियासी हलचल तेज
2026 विधानसभा चुनाव को लेकर तमिलनाडु की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। BJP-AIADMK गठबंधन के इस एलान से राज्य में electoral dynamics बदल सकते हैं। DMK के खिलाफ विपक्ष एकजुट होता दिख रहा है, और इस गठबंधन को रणनीतिक रूप से बड़ा कदम माना जा रहा है।