महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हिंगोली जिले के सत्तारूढ़ महायुति के लोकसभा प्रत्याशी बाबूराम कदम के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा।
CM Interview Update: महराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने इंटरव्यू के दौरान बड़ा बयान दिया है। सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के कई छिपे रहस्य को बाहर निकालते हुए कहा कि राज्य में विपक्षी महाविकास आघाडी (MVA) लगभग 2 वर्ष पहले सत्ता जाने के बाद से भ्रमित है। सीएम ने MVA सरकार को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी सत्तारूढ़ गठबंधन ने दूसरे चरण की वोटिंग के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।
उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा
सीएम एकनाथ शिंदे ने हिंगोली जिले के वसमत में सत्तारूढ़ महायुति के लोकसभा उम्मीदवार बाबूराम कदम के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि MVA और यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। कहा कि सरकार ने शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मराठा समुदाय को एक अलग श्रेणी के दौरान 10 % आरक्षण दिया था, लेकिन इस फैसले की सराहना करने के बजाय इसके विपक्ष में हो रहा है कहा कि आरक्षण कानून अदालतों में नहीं टिक पाएगा।
उद्धव ठाकरे को चेतावनी दी
उद्धव को सीएम शिंदे ने चेतावनी दी कि "अगर मै इनके बारे में बोलूंगा तो मुंह दिखाने के लिए भी नहीं बचेंगे। लंदन से लेकर लखनऊ, खोका से कंटेनर तक सब रहस्मयी बाते समय आने पर बताऊंगा। मेरा मुंह मत खुलवाओ, पानी सिर के उपर जाएगा तो कागजात के साथ पोल खोलूंगा।"
आदित्य ठाकरे पर हमला बोला
सीएम शिंदे ने आदित्य ठाकरे का जिक्र करते हुए कहा कि ''आदित्य ठाकरे पहले अपनी उम्र देखे फिर बात करे। राजनीति में उनसे आधी उम्र के कुछ नेताओं ने एक किसान के पुत्र के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया, लेकिन वह समय आने पर इन आलोचनाओं का जवाब देंगे। पहले विपक्षी गठबंधन ने कहा था कि महायुति सरकार गिर जाएगी। लेकिन उन्हें कोई सही प्रमाण नहीं मिल सका।''