AIIMS NORCET 2024: एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा की अधिसूचना जारी, उम्मीदवार 21 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन, जानिए पूरी जानकारी
देश भर के विभिन्न अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NOCET) के 7वें चरण की अधिसूचना एम्स दिल्ली द्वारा 1 अगस्त (गुरुवार) को वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं और इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई हैं।
एजुकेशन डेस्क: एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती का बेसब्री से इंतजार कर रहे इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुश खबर है। देश के विभिन्न राज्यों में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (AIIMS - all india institute of medical sciences) में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (NORCET - Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test) के 7वें चरण की अधिसूचना विभाग ने जारी कर दी है। इसके साथ ही विभाग ने आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी हैं. इच्छुक उम्मीदवार 1 अगस्त से अंतिम तिथि 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
AIIMS NORCET के 7वें चरण में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन एम्स के परीक्षा पोर्टल, aiimsexams.ac.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अधिसूचना को डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही सम्बन्धित ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई भी कर सकते हैं। बता दें उम्मीदवारों को पोर्टल पर पहले अपना पंजीकरण करवाना होगा। उसके बाद उम्मीदवार परीक्षा के लिए अपना आवेदन सब्मिट कर सकेंगे।
* AIIMS NORCET 2024 अधिसूचना लिंक
* AIIMS NORCET 2024 आवेदन लिंक
शिक्षा विभाग ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों में नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (AIIMS NORCET 2024) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को निर्धारित परीक्षा शुल्क 3000 रुपये का ऑनलाइन माध्यमों से भुगतान करना पड़ेगा। पंजीकरण शुल्क SC, ST और EWS उम्मीदवारों के लिए 2400 रुपये तय किया गया है, जबकि दिव्यांगो के लिए आवेदन शुल्क होगा।
ये उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली द्वारा जारी NORCET 7वें चरण की नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में स्नातक (BSc Nursing) होना अनिवार्य हैं। नर्सिंग में बीएससी या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख (21 अगस्त 2024) को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट निर्धारित नियमों के अनुसार दी जाएगी।