Dublin

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम: हैड कोच रॉब वाल्टर का इस्तीफा, जानें उनका सफर

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम: हैड कोच रॉब वाल्टर का इस्तीफा, जानें उनका सफर
अंतिम अपडेट: 22 घंटा पहले

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सीमित प्रारूप के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा कि वाल्टर ने इस्तीफे के दौरान निजी कारणों का हवाला दिया है। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: दक्षिण अफ्रीका की सीमित ओवर टीम के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि वाल्टर ने इस्तीफे के समय व्यक्तिगत कारणों का उल्लेख किया है। फिलहाल CSA ने नए कोच के नाम का ऐलान नहीं किया है।

वाल्टर ने 2023 में मार्क बाउचर की जगह यह पद संभाला था और चार साल का करार किया था। हालांकि, कोच के रूप में उनके कार्यकाल का समापन उनके अनुबंध की समाप्ति से पहले ही हो गया। उन्होंने अपने बयान में कहा, 'दक्षिण अफ्रीकी टीम को कोचिंग देना मेरे लिए सम्मान की बात थी। हमने कई उपलब्धियां हासिल कीं, जिन पर मुझे गर्व है। हालांकि अब मेरे लिए टीम से अलग होने का समय है, लेकिन मुझे विश्वास है कि टीम अपनी प्रगति जारी रखेगी।'

इतिहास रचने वाली कोचिंग यात्रा

रॉब वाल्टर के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका ने 2024 में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया था। हालांकि फाइनल में टीम को बारबाडोस में भारत से हार का सामना करना पड़ा और दक्षिण अफ्रीका उपविजेता रही। इसके अलावा, उनकी कोचिंग में 50 ओवर की टीम ने भारत में आयोजित 2023 पुरुष क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।

वाल्टर के कार्यकाल में टीम ने 36 वनडे और 31 टी20 मुकाबले खेले। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में जीत दर्ज की। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय दौरा 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।

आगे की रणनीति पर CSA की नजर

CSA ने कहा है कि नए कोच के नाम की घोषणा उचित समय पर की जाएगी। टीम के लिए यह एक नया युग साबित हो सकता है क्योंकि वाल्टर के नेतृत्व में टीम ने कई महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किए थे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अगला कोच टीम को किस दिशा में ले जाता है।

Leave a comment