ICC T20 World Cup 2024 AFG vs PNG: अफगानिस्तान ने PNG को सात विकेट से रोंधकर सुपर आठ में बनाई जगह, न्यूजीलैंड हुई बाहर

ICC T20 World Cup 2024 AFG vs PNG: अफगानिस्तान ने PNG को सात विकेट से रोंधकर सुपर आठ में बनाई जगह, न्यूजीलैंड हुई बाहर
Last Updated: 15 जून 2024

पापुआ न्यू गिनी (PNG) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 96 रनों का मामूली लक्ष्य दिया। जवाब में अफगानिस्तान ने 15.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की ओर से गुलाबदीन नायब ने 36 गेंद पर नाबाद 49 रन की शानदार मैच विनिंग पारी खेली।

स्पोर्ट्स: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 29वां मुक़ाबले में अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी सात विकेट से परास्त कर दिया। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में अफगानिस्तान ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। अफगानिस्तान ने इस टूर्नामेंट में लगातार तीन जीत हासिल करके ग्रुप सी की टेबल में छह अंक के साथ टॉप करते हुए सुपर 8 में पहुंच गया है। उनके अलावा मेजबान वेस्ट इंडीज भी सुपर 8 में पहुंच चुकी है. अफगानिस्तान की जीत के साथ न्यूज़ीलैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पूर्णतया बाहर हो गई है। यह इतिहास में पहली बार हुआ है, जब कीवी टीम किसी टूर्नामेंट के पहले दोनों मुक़ाबले हारकर बाहर हो गई हैं।

अफगानिस्तान ने सात विकेट से जीता मैच

पापुआ न्यू गिनी  खिलाफ अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पापुआ न्यू गिनी पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 95 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में अफगानिस्तान ने 15.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर इस मामूली लक्ष्य को हासिल कर लिया। अफगानिस्तान के लिए गुलाबदीन नायब ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद पर 2 छक्के और चार चौके की मदद से नाबाद 49 रन की पारी खेली।

अफगानिस्तान की ओर से गुलाबदीन नायब के अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने सात गेंद पर 11 रन, अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने 18 गेंद पर 13 रन और मोहम्मद नबी ने 23 गेंद पर 16 रन बनाए। इब्राहिम ज़दरान डक आउट हो गए थे। पापुआ न्यू गिनी के लिए एलेई नाओ, सेमो कमीए और नोर्मन वनुआ ने एक-एक सफलता हासिल की थी।

पापुआ न्यू गिनी 95 रन पर ढेर

 पापुआ न्यू गिनी ने टॉस हरने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में मात्र 95 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ओपनर बल्लेबाज कप्तान असद वाला तीन रन और टोनी उरा 11 रन बनाकर जल्दी ही पवैलियन लौट गए। लेगा सियाका और सेसे बाउ अपना खाता भी नहीं खोल पाए। हीरी हीरी एक रन बनाकर नवीन उल हक का शिकार बन गए। इसके बाद चैड सोपर नौ रन और नोर्मन वानुआ (0) भी अपनी टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। किपलिन डोरिगा ने सबसे ज्यादा 27 रन का योगदान दिया। सेमो कामिया ने दो रन बनाए। जॉन कारिको चार रन बनाकर नाबाद लोटे। अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी को तीन, नवीन उल हक को दो और नूर अहमद को एक सफलता हासिल हुई।

Leave a comment