IML 2025: इंडिया मास्टर्स की इंग्लैंड मास्टर्स पर धमाकेदार जीत, सचिन-युवराज ने दिखाया क्लास, देखें मैच का पूरा हाल

IML 2025: इंडिया मास्टर्स की इंग्लैंड मास्टर्स पर धमाकेदार जीत, सचिन-युवराज ने दिखाया क्लास, देखें मैच का पूरा हाल
अंतिम अपडेट: 9 घंटा पहले

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML 2025) में इंडिया मास्टर्स ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए इंग्लैंड मास्टर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी।

स्पोर्ट्स न्यूज़: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML 2025) में इंडिया मास्टर्स ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए इंग्लैंड मास्टर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है, जिससे उनकी टूर्नामेंट में स्थिति मजबूत हो गई है। इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर की क्लासिक बल्लेबाजी और युवराज सिंह की आक्रामक पारी ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी रही कमजोर, भारतीय गेंदबाजों का जलवा

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी इंडिया मास्टर्स के गेंदबाजों ने इंग्लैंड मास्टर्स को सिर्फ 132 रनों पर रोक दिया। शुरुआती ओवरों में धवल कुलकर्णी और अभिमन्यु मिथुन की शानदार गेंदबाजी ने इंग्लैंड को दबाव में ला दिया। धवल कुलकर्णी ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए और इंग्लिश बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।

पवन नेगी और मिथुन ने 2-2 विकेट झटके, जिससे इंग्लैंड टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। टिम एम्ब्रोस (23 रन) और डैरेन मैडी (25 रन) ने थोड़ी संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की, लेकिन कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर लंबा नहीं टिक सका। क्रिस स्कोफील्ड ने अंत में 8 गेंदों में 18 रन बनाकर टीम को 132 तक पहुंचाया।

सचिन और गुरकीरत की दमदार शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर्स की टीम ने तेजतर्रार शुरुआत की। सचिन तेंदुलकर ने 21 गेंदों में 34 रन बनाकर अपनी पुरानी क्लासिक बल्लेबाजी की झलक दिखाई। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का जड़ा। सचिन और गुरकीरत सिंह मान ने पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी कर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।

गुरकीरत ने 35 गेंदों में नाबाद 63 रन ठोककर अपनी फॉर्म को बरकरार रखा। सचिन के आउट होने के बाद युवराज सिंह मैदान पर उतरे और आते ही छक्के-चौकों की बरसात कर दी।

युवराज के छक्कों से गूंज उठा स्टेडियम

सचिन के आउट होते ही मैदान पर आए युवराज सिंह ने महज 14 गेंदों में 27 रन की पारी खेली। उन्होंने आते ही इंग्लैंड के लेग स्पिनर पर लंबा छक्का जड़ा, जिससे स्टेडियम में फिर से जोश लौट आया। युवराज ने गुरकीरत के साथ 57 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को सिर्फ 11.4 ओवर में जीत दिला दी।इंडिया मास्टर्स ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में मजबूती हासिल कर ली है।

Leave a comment