IND vs SL T20 series: बारिश के बाद भारतीय बल्लेबाजों का कहर, श्रीलंका को 7 विकेट से दी मात, भारत ने सीरीज पर किया कब्जा

IND vs SL T20 series: बारिश के बाद भारतीय बल्लेबाजों का कहर, श्रीलंका को 7 विकेट से दी मात, भारत ने सीरीज पर किया कब्जा
Last Updated: 29 जुलाई 2024

भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी20 मुकाबले में 7 विकेट से पराजित कर सीरीज अपने नाम कर ली हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। बारिश के कारण भारत को DLS विधि से 8 ओवर में 78 रन का लक्ष्य दिया गया। जिसे भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (29 जुलाई) को पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया था। भारत ने इस मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से पराजीत कर दिया। सीरीज का अंतिम मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा। बता दें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। बारिश के कारण कुछ समय तक मैच को रोकना पड़ा। इसके बाद भारत को DLS विधि से 8 ओवर में 78 रन का टारगेट दिया गया। इसे भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

कुसल परेरा की शानदार बल्लेबाजी

भारत के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत सामान्य रही। 26 के स्कोर पर टीम को कुसल मेंडिस (11 गेंदों पर 10 रन)  पहला झटका लगा। इसके बाद पथुम निसांका और कुसल परेरा ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन की शानदार साझेदारी निभाई। लेकिन रवि बिश्नोई ने निसांका को LBW आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। पथुम निसांका ने 24 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 32 रन बनाए। कुसल परेरा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मददसे 53 रन की पारी खेली। इसके अलावा कामिंदु मेंडिस ने 26 रन का योगदान दिया।

दासुन शनाका का दूसरे मैच में भी नहीं खुला खाता

दासुन शनाका लगातार दूसरे मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वानिंदु हसरंगा भी गोल्डन डक का शिकार हो गए। टीम के लिए कप्तान चरिथ असलंका ने 12 गेंदों पर 14 रन, महेश तीक्ष्णा ने 2 और रमेश मेंडिस ने 12 रन बनाए। मथीशा पथिराना ने 1 रन बनाकर नाबाद पवैलियन लौटे। भारत की ओर से रवि बिश्नोई को तीन तथा अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो सफलता हासिल हुई।

भारत ने DLS विधि से जीता मैच

श्रीलंका द्वारा दिए गए 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआती 3 गेंद पर 6 रन बना लिए थे. उसी दौरान बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। इसके बाद ओवर्स में कटौती करते हुए भारत को DLS विधि के तहत 8 ओवर में 78 रन का लक्ष्य मिला, जिसे भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया।

 

Leave a comment