Uttrakhand: हाई वे Update! कावड़ यात्रा के दौरान आज से 2 अगस्त तक बंद रहेगा Delhi-दून हाई वे, इलाकों में डायवर्जन प्लान लागू

Uttrakhand: हाई वे Update! कावड़ यात्रा के दौरान आज से 2 अगस्त तक बंद रहेगा Delhi-दून हाई वे, इलाकों  में डायवर्जन प्लान लागू
Last Updated: 29 जुलाई 2024

उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़ को देखते हुए दिल्ली-देहरादून हाईवे (NH-58) को 29 जुलाई से 2 अगस्त तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा यह कदम यातायात प्रबंधन और डाक कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है।

Kanwar Yatra 2024: 22 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा के मद्देनजर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। इस बीच उत्तराखंड में कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए देहरादून-दिल्ली हाईवे (NH-58) को 29 जुलाई से 2 अगस्त तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसके तहत हाईवे के दोनों ओर की सड़कें डाक कांवड़ियों के लिए आरक्षित की गई हैं। बता दें कि प्रशासन द्वारा यह कदम यातायात प्रबंधन और कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

डाक कावड़ियों की संख्या में वृद्धि

मिली जानकारी के अनुसार, कावड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने 25 जुलाई से मध्यम वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस दौरान 29 जुलाई को सावन महीने का दूसरा सोमवार है। ऐसे में कांवड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में हरिद्वार से जल लेकर आने वालों के साथ ही दिल्ली-NCR से कांवड़ लेने जाने वाले कांवड़ियों की संख्या के आंकड़ों में तेजी से वृद्धि हो रही है।

2 अगस्त तक बंद रहेगा हाई वे

इसे ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार के आदेशानुसार 29 जुलाई से NH -58 दिल्ली-देहरादून हाईवे को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। ऐसे में कावड़ यात्रा की बढ़ती भीड़ को सुरक्षा प्रदान करने के लिए 29 जुलाई से 2 अगस्त तक इस मार्ग पर पाबंदी जारी रहेगी। मेरठ के SP ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र ने जानकारी दी है कि, दिल्ली-दून हाईवे पर सोमवार (29 जुलाई) से जाने वाले वाहन अब निर्धारित डायवर्जन प्लान के अनुसार अपने मूल स्थान की ओर बढ़ेंगे।

यातायात साधनों पर पाबन्दी

उत्तराखंड के हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान बढ़ती भीड़ और जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अब हाईवे पर ऑटो रिक्शा, विक्रम और -रिक्शा की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रशासन ने यह

व्यवस्था रविवार यानि 28 जुलाई जारी की है जिसके तहत 29 जुलाई से लेकर कांवड़ मेला समाप्ति तक बनी रहेगी।

Leave a comment
 

Latest Ashburn News