इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-9 में शुक्रवार (28 मार्च) को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हुआ। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 रनों से जीत दर्ज की।
स्पोर्ट्स न्यूज़: आईपीएल 2025 के नौवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को उसके घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में 50 रनों से करारी शिकस्त दी। इस ऐतिहासिक जीत के साथ आरसीबी ने 17 साल बाद चेपॉक में सीएसके को हराकर पुरानी हार का बदला लिया। आखिरी बार आरसीबी ने चेन्नई को 2008 के आईपीएल सीजन में चेपॉक में मात दी थी।
आरसीबी की दमदार शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने सात विकेट खोकर 196 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इंग्लिश बल्लेबाज फिल साल्ट ने तूफानी अंदाज में 32 रनों की पारी खेली और विराट कोहली के साथ पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। साल्ट का विकेट नूर अहमद ने लिया। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल ने 27 रनों का योगदान दिया, लेकिन आर. अश्विन ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। विराट कोहली इस मुकाबले में अपनी लय में नहीं दिखे और 31 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार बने।
रजत पाटीदार का धमाकेदार अर्धशतक
कप्तान रजत पाटीदार ने जिम्मेदारी संभालते हुए 32 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी पारी में चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। पाटीदार ने मुश्किल वक्त में पारी को संभाला और आरसीबी को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। पारी के अंतिम ओवर में टिम डेविड ने सैम करन के खिलाफ लगातार तीन छक्के जड़कर स्कोर को 196 तक पहुंचाया।
हेजलवुड का कहर, सीएसके की शुरुआत रही खराब
197 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। जोश हेजलवुड ने दूसरे ओवर में ही राहुल त्रिपाठी (5) और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (0) को आउट कर सीएसके को बैकफुट पर धकेल दिया। दीपक हुड्डा (4) भी भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। पावरप्ले में ही सीएसके ने तीन विकेट गंवा दिए।
सीएसके के लिए महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा ने संघर्ष करने की कोशिश की। धोनी ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। जडेजा ने भी 25 रनों का योगदान दिया। हालांकि, तब तक मैच आरसीबी की पकड़ में आ चुका था। आरसीबी की गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने तीन विकेट चटकाए, जबकि यश दयाल और लियाम लिविंगस्टोन ने दो-दो विकेट लेकर सीएसके की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भुवनेश्वर कुमार ने भी एक विकेट लेकर सीएसके की हार सुनिश्चित की।
चेपॉक का किला टूटा
आरसीबी ने इस जीत के साथ चेपॉक में अपनी 17 साल की हार का सिलसिला तोड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह हार इसलिए भी करारी है क्योंकि अपने घरेलू मैदान पर वे एकतरफा मुकाबले में पिछड़ गए। आरसीबी ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है, जबकि सीएसके को इस सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा।
इस जीत के साथ आरसीबी ने आईपीएल 2025 में अपने मजबूत इरादों का प्रदर्शन किया। चेन्नई को उसके ही किले में हराकर टीम ने अपने आत्मविश्वास को ऊंचा किया हैं।