स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों के कहर के सामने सैन फ्रांसिस्को परास्त हो गई. वॉशिंगटन फ्रीडम ने एमएलसी 2024 के फाइनल में सैन फ्रांसिस्को को 96 रन से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: वॉशिंगटन फ्रीडम ने स्टीव स्मिथ की तूफानी बल्लेबाजी और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत मेजर क्रिकेट लीग (MLC) का खिताब हासिल कर लिया है। वॉशिंगटन फ्रीडम ने डलास में खेले गए एमएलसी फाइनल में सैन फ्रांसिस्को को 96 रन से करारी शिकस्त दी। फाइनल में वॉशिंगटन फ्रीडम ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। जवाब में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम 16 ओवर में मात्र 111 रन पर सिमट गई। वॉशिंगटन फ्रीडम एमएलसी का खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बनी हैं।
वॉशिंगटन फ्रीडम के गेंदबाजों का कहर
मेजर क्रिकेट लीग 2024 के फाइनल में 208 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम इस बड़े मुकाबले में कहीं पर भी मजबूत स्थिति में नजर नहीं आई। वॉशिंगटन क गेंदबाज मार्को यानसेन, रचिन रवींद्र और एंड्रयू टाई की तिकड़ी के सामने कोरी एंडरसन की टीम नतमस्तक (घुटने टेकना) हो गई। टीम के लिए सर्वाधिक रन कार्मी ले रूक्स ने (नाबाद 20 रन) बनाए।
मार्को यानसेन और रचिन रवींद्र ने तीन-तीन सफलता हासिल की, जबकि एंड्रयू टाई को दो सफलता प्राप्त हुई। वहीं सौरभ नेत्रवलकर और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट हासिल किया। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के चार बल्लेबाज मात्र 13 रन के निजी स्कोर पर पवैलियन लौट गए। इनमे फिन एलेन, संजय कृष्णामूर्ति, हसन खान और पैट कमिंस शामिल हैं।
स्मिथ की तूफानी पारी
फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वॉशिंगटन फ्रीडम की शुरुआत शानदार रही. टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने 52 गेंदों में सात चौके और छह छक्के की मददफ से 88 रन की पारी खेली। इनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 40 रन का योगदान दिया। वॉशिंगटन को पहला झटकाट्रेविस हेड (9) के रूप में पैट कमिंस ने दिया। स्मिथ एक छोर को मजबूती से संभाले हुए थे, लेकिन दूसरी तरफ से विकेट का पतन हो रहा था।
ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान का अच्छा साथ निभाते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। ग्लेन मैक्सवेल ने 22 गेंदों में एक चौका और चार छक्के की मदद से 40 रन की शानदार पारी खेली। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की तरफ से पैट कमिंस को सबसे ज्यादा दो सफलता तथा हसन खान, हैरिस रउफ और जुआन ड्रायडेल को एक-एक सफलता हासिल हुई।