Olympics Update: ओलंपिक सेमीफाइनल में विनेश की एंट्री पर बजरंग पुनिया ने कसा ताना, बोले- 'दुनिया को हासिल करनी वाली ये लड़की देश से हार गई'

Olympics Update: ओलंपिक सेमीफाइनल में विनेश की एंट्री पर बजरंग पुनिया ने कसा ताना, बोले- 'दुनिया को हासिल करनी वाली ये लड़की देश से हार गई'
Last Updated: 07 अगस्त 2024

हरियाणा की शेरनी विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है, और अब वो गोल्ड मेडल के लिए खेलेगी। इसके साथ ही रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी एक्स पर उन्हें बधाई दी। वहीं रेसलर बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने अपनी पोस्ट पर लिखा कि, जो लड़की दुनिया जीतने वाली है वो इस देश के सिस्टम से हार गई है। 

Hariyana: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की महिला रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ओलंपिक फाइनल में अपनी जगह बनाते हुए जीत हासिल कर ली है। उनकी इस जीत से सभी भारतवासियों को गर्व है। उनकी उपलब्धि पर रेसलर बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने सरकार पर तंज भी कसा है। इसके साथ ही सांसद दीपेंद्र हुड्डा और दुष्यंत चौटाला ने भी बधाई दी है। बजरंग पुनिया ने सरकार पर ताना कसते हुए अपनी पोस्ट के माध्यम से कहा कि ये लड़की अपने देश द्वारा लातों से कुचली, सड़कों पर घसीटी गई थी, और अब यही लड़की दुनिया को हासिल करने वाली है।

विनेश फोगाट के साथ हुआ था अत्याचार

बजरंग पुनिया ने अपनी पोस्ट में एक नोट शेयर किया है जिसमे लिखा कि विनेश फोगाट भारत की वो शेरनी है, जिसने आज बैक टू बैक मैच में 4 बार की World Champion और साथ में ओलंपिक चैंपियन को मात दी है। आपको बता दे कि, उन्होंने पूर्व World Champion (क्वार्टरफाइनल) को हराया।

अपनी बात को जारी रखते हुए कहते है कि, इस लड़की के साथ अपने देशवासियों द्वारा अत्याचार किया गया था। इसे लातों से कुचला गया और सड़को पर लाकर घसीटा गया था। लेकिन अब यही लड़की दुनिया को जीतने का हुनर रखती है परन्तु इस देश के सिस्टम से हार गई थी।

बजरंग पुनिया: 'देश की बेटियों से सबक लेना चाहिए'

खबरों के मुताबिक बजरंग पुनिया ने दूसरे पोस्ट में लिखा कि, हरियाणा की शेरनी विनेश ने फैजल में एंट्री मार कर इतिहास रच दिया है। महिला कुश्ती में ओलंपिक के फाइनल में विनेश पहुंचने वाली पहली भारती महिला पहलवान बन गई हैं। आज सभी भारतीयों की आंखे नम हैं क्योंकि, हमेशा इन बेटियों के रास्ते में कांटे बिछाए हैं, लेकिन फिर भी देश की बेटियों ने हमेशा देश का मान बढ़ाया हैं। इन बेटियों की राह में रुकावट बनने वाले लोगों को कम से कम इनसे सबक लेना चाहिए ताकि आगे भविष्य में इन बेटियों के राह में कांटे बिछाने से रुकें।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा दुष्यंत ने विनेश को दी शुभकामनाएं         

रिपोर्ट के मुताबिक रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि '140 करोड़ देशवासी इस पल का बड़ी बेसब्री इंतज़ार कर रहें थे, वेनिश, आपने हमें और देश को अत्यंत गर्वित किया है। अब गोल्ड मेडल जीतकर ही वापस आइए।"

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने  बधाई देते हुए कहा कि आपकी इस जीत की  प्रशंशा के लिए शब्द के कम पड़ेंगे। पदक किया सुनिश्चित आज देश के लिए। Congratulations to @Phogat_Vinesh. Best wishes for Final.

 

Leave a comment
 

We use cookies to personalise content and ads, and to analyse our traffic. We also share information about your use of our site with Google Ads and Google Analytics.

OKPrivacy Policy