साहिबजादा फरहान ने टी20 क्रिकेट में पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज कर इतिहास रच दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड कामरान अकमल के नाम था।
स्पोर्ट्स न्यूज़: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने टी20 क्रिकेट में एक अविश्वसनीय पारी खेलते हुए नया इतिहास रच दिया। उन्होंने क्वेटा रीजन के खिलाफ नेशनल टी20 कप में खेलते हुए नाबाद 162 रन बनाए और पाकिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर दर्ज करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उनकी इस शानदार पारी ने 2017 में कामरान अकमल द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
फरहान ने दिखाया तूफानी अंदाज
29 वर्षीय साहिबजादा फरहान ने 72 गेंदों पर 14 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 162 रन बनाए। उनकी इस विस्फोटक पारी ने आठ साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो कामरान अकमल ने 2017 में 150 रनों की पारी खेलकर बनाया था। फरहान की इस ऐतिहासिक पारी ने उन्हें टी20 क्रिकेट के संयुक्त रूप से तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल कर दिया। उनसे पहले क्रिस गेल (175*), आरोन फिंच (172), हैमिल्टन मसाकाद्जा (162*) और हजरतुल्लाह जजई (162*) ही इस सूची में थे।
टी20 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
क्रिस गेल - 175* बनाम पुणे वॉरियर्स (2013)
आरोन फिंच - 172 बनाम जिम्बाब्वे (2018)
हैमिल्टन मसाकाद्जा - 162* बनाम ईगल्स (2016)
हजरतुल्लाह जजई - 162* बनाम आयरलैंड (2019)
साहिबजादा फरहान - 162* बनाम क्वेटा (2025)
डेवाल्ड ब्रेविस - 162 बनाम नाइट्स (2022)
एडम लिथ - 161 बनाम नॉर्थैंट्स (2017)
ब्रेंडन मैकुलम - 158* बनाम आरसीबी (2008)
पेशावर ने दर्ज की धमाकेदार जीत
फरहान की इस पारी की बदौलत पेशावर रीजन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 239 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में क्वेटा की टीम महज 113 रन पर ऑलआउट हो गई और पेशावर ने यह मुकाबला 126 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। जहां गेंदबाजी में उस्मान तारिक ने 4 विकेट लेकर क्वेटा की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया, वहीं इस यादगार मुकाबले में साहिबजादा फरहान को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला। उनकी यह पारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी और पाकिस्तान क्रिकेट में नया कीर्तिमान स्थापित कर चुकी हैं।