आईपीएल 2025 का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ, जहां पहले ही मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से शिकस्त दी।
स्पोर्ट्स न्यूज़: आईपीएल 2025 का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ, जहां पहले ही मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से शिकस्त दी। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में RCB के बल्लेबाजों ने कोलकाता के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। विराट कोहली और फिल साल्ट की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने मैच को एकतरफा बना दिया।
KKR ने बनाए 174 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही। ओपनर क्विंटन डी कॉक सिर्फ 4 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने पारी को संभाला और शानदार साझेदारी की। पहली बार KKR की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 31 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, सुनील नरेन ने भी 44 रनों की अहम पारी खेली।
हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद केकेआर की पारी बिखर गई और टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन ही बना सकी। आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट झटके, जबकि हेजलवुड ने 2 विकेट लिए।
विराट और साल्ट की धमाकेदार बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की टीम ने तेज शुरुआत की। फिल साल्ट और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की शानदार साझेदारी की। साल्ट ने 31 गेंदों में 56 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल 10 रन बनाकर चलते बने, लेकिन विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा। कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंदों में 34 रनों की तेज पारी खेली।
विराट कोहली ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 36 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए और टीम को 16.2 ओवर में जीत दिला दी। उनकी इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। कोलकाता के गेंदबाज इस मैच में पूरी तरह बेबस नजर आए। न तो स्पिनरों का जादू चला और न ही तेज गेंदबाज कोई प्रभाव छोड़ सके। वरुण चक्रवर्ती ने एक विकेट लिया, जबकि स्पेंसर जॉनसन और हर्षित राणा को भी एक-एक सफलता मिली, लेकिन ये प्रदर्शन मैच जीतने के लिए काफी नहीं था।