IPL 2025: Shahrukh Khan की सुपर एंट्री, KKR vs RCB मैच में आएगा तूफान

IPL 2025: Shahrukh Khan की सुपर एंट्री, KKR vs RCB मैच में आएगा तूफान
अंतिम अपडेट: 19 घंटा पहले

क्रिकेट के फैन्स के लिए खुशखबरी IPL 2025 का 18वां सीजन आज से शुरू हो रहा है और इस बार शुरुआत भी शानदार होने वाली है Eden Gardens स्टेडियम में आज शाम Kolkata Knight Riders और Royal Challengers Bangalore के बीच धमाकेदार मुकाबला होगा लेकिन इस सब में चार चांद लगाने के लिए Bollywood King Shahrukh Khan खुद कोलकाता पहुंच चुके हैं।

KKR के लिए शाहरुख का स्पेशल समर्थन

KKR के सह मालिक शाहरुख खान हमेशा अपनी टीम को समर्थन देने के लिए जाने जाते हैं इस बार भी वह अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए Kolkata पहुंचे हैं Airport पर उनके फैन्स का क्रेज देखने लायक था SRK ने हाथ हिलाकर फैन्स का शुक्रिया अदा किया बताया जा रहा है कि शाहरुख ओपनिंग सेरेमनी में भी शामिल होंगे और अपने स्टाइलिश अंदाज से माहौल को और ज्यादा रोमांचक बनाएंगे।

धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी की तैयारी

IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी भी काफी भव्य होने वाली है इस बार संगीत और फिल्मी दुनिया की बड़ी बड़ी हस्तियां इस मंच पर अपना जलवा बिखेरेंगी अरिजीत सिंह अपनी सिंगिंग से फैन्स का दिल जीतने को तैयार हैं तो वहीं श्रेया घोषाल भी अपनी मधुर आवाज से माहौल को संगीतमय बनाने वाली हैं बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और दिशा पाटनी भी डांस पर्फॉर्मेंस से फैन्स का मनोरंजन करेंगे।

Punjabi Music का भी लगेगा तड़का

इस बार ओपनिंग सेरेमनी में Punjabi Music का भी खास अंदाज देखने को मिलेगा लोकप्रिय पंजाबी सिंगर करण औजला अपने सुपरहिट गानों से स्टेडियम को झूमेंगे पर मजबूर करेंगे इसके अलावा IPL की शोभा बढ़ाने के लिए Kings XI Punjab की सह मालिक Preity Zinta और KKR की सह मालिक Juhi Chawla भी शामिल होने की सम्भावना है।

Eden Gardens में होगा फाइनल मुकाबला

IPL 2025 का फाइनल मुकाबला भी Eden Gardens में 25 May को खेला जाएगा लगभग दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में हर टीम खिताब के लिए अपनी पूरी शक्ति झोंकने को तैयार है KKR अपने घरेलू मैदान पर शानदार शुरुआत करने की कोशिश करेगी जबकि RCB भी इस बार खिताब जीतने के मिशन पर होगी।

क्रिकेट प्रेमियों के लिए जश्न का समय

IPL 2025 सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि एक त्योहार है जिसे दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स बेसब्री से इंतजार करते हैं रोमांचक मुकाबले धमाकेदार शॉट्स और गजब की बॉलिंग से भरा यह क्रिकेट महासंग्राम हर बार नई यादें छोड़ जाता है तो तैयार हो जाइए क्योंकि IPL 2025 का जश्न आज से शुरू हो चुका है।

Leave a comment