SMAT 2024: श्रेयस अय्यर ने मात्र 47 गेंदों में ठोका शतक; बनाया नया कीर्तिमान, टी20 में सूर्या-रोहित जैसे दिग्‍गजों का तोड़ महारिकॉर्ड

SMAT 2024: श्रेयस अय्यर ने मात्र 47 गेंदों में ठोका शतक; बनाया नया कीर्तिमान, टी20 में सूर्या-रोहित जैसे दिग्‍गजों का तोड़ महारिकॉर्ड
Last Updated: 23 नवंबर 2024

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए गोवा के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़कर इतिहास रच दिया। अय्यर ने मात्र 47 गेंदों में शतक ठोका, जिससे उन्होंने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शनिवार को सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। मुंबई के लिए खेलते हुए, अय्यर ने मात्र 57 गेंदों में 10 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 130 रन बनाए। उनकी इस तूफानी पारी के दम पर मुंबई ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 250 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

अय्यर को इस पारी में शम्स मुलानी (41 रन) और पृथ्वी शॉ (33 रन) का अच्छा सहयोग मिला। 29 वर्षीय अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी फॉर्म को साबित किया है। हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ शानदार 233 रन का दोहरा शतक और महाराष्ट्र के खिलाफ 142 रन की पारी खेली थी। 

अय्यर की सबसे बड़ी घरेलू पारियां

* 130* (सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी)

* 42 (रणजी ट्रॉफी)

* 233 (रणजी ट्रॉफी)

* 142 (रणजी ट्रॉफी)

* 30 (रणजी ट्रॉफी)

टी20 में सूर्या-रोहित जैसे दिग्‍गजों का तोड़ महारिकॉर्ड 

श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ शतक जमाकर रिकॉर्ड बुक में एक और उपलब्धि जोड़ ली। यह अय्यर का मुंबई के लिए तीसरा टी20 शतक है। खास बात यह है कि मुंबई के लिए टी20 प्रारूप में अब तक किसी अन्य बल्लेबाज ने तीन शतक नहीं लगाए हैं। रोहित शर्मा, शोएब शेख, और पृथ्वी शॉ ने मुंबई के लिए केवल एक-एक शतक बनाए हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अय्यर का यह तीसरा शतक है और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले उन्मुक्त चंद, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ने भी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में तीन-तीन शतक जमाए हैं। इस शानदार पारी के साथ, अय्यर टी20 प्रारूप में मुंबई के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया हैं।

मुंबई के लिए सबसे ज्‍यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज 

* 1713 - आदित्‍य तारे

* 1491 - श्रेयस अय्यर

* 1420 - सूर्यकुमार यादव

* 982 - अजिंक्‍य रहाणे

* 892 - शिवम दुबे

मुंबई के लिए टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाने वाले बल्लेबाज 

* 147 - श्रेयस अय्यर बनाम सिक्‍किम, 2019

* 134 - पृथ्‍वी शॉ बनाम असम, 2022

* 130* - श्रेयस अय्यर बनाम गोवा, आज

* 110 - शोएब शेख बनाम गुजरात, 2015

Leave a comment