Columbus

SRH vs PBKS: अभिषेक का पहला IPL शतक, SRH ने पंजाब को रौंदा, देखें रिकॉर्ड

SRH vs PBKS: अभिषेक का पहला IPL शतक, SRH ने पंजाब को रौंदा, देखें रिकॉर्ड
अंतिम अपडेट: 1 दिन पहले

सनराइजर्स हैदराबाद ने 246 रन का विशाल लक्ष्य हासिल कर पंजाब किंग्स को हराया। अभिषेक शर्मा ने पहली बार IPL में शतक जड़ा और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

SRH vs PBKS: IPL 2025 में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। अभिषेक शर्मा के पहले IPL शतक और ट्रेविस हेड की धमाकेदार बल्लेबाज़ी के दम पर SRH ने Punjab Kings (PBKS) को 8 विकेट से मात दी। 246 रन का विशाल लक्ष्य हासिल कर SRH ने IPL इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में खेला गया।

अभिषेक का पहला IPL शतक

मैच के हीरो रहे अभिषेक शर्मा जिन्होंने मात्र 55 गेंदों में 141 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। ये IPL में SRH की ओर से किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (individual score) है। शतक पूरा करने के बाद उन्होंने और आक्रामक अंदाज़ में रन बटोरे। 17वें ओवर में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने उन्हें आउट किया।

हेड की दमदार वापसी

ट्रेविस हेड ने भी तेज़ शुरुआत की और 11वें ओवर तक 50 रन पूरे कर लिए। दोनों ने मिलकर पावरप्ले में 83 रन जोड़े और सिर्फ आठ ओवर में स्कोर को 109 तक पहुंचा दिया। हालांकि 13वें ओवर में हेड युजवेंद्र चहल (Head Yuzvendra Chahal) की गेंद पर कैच आउट हो गए। उन्होंने 50 रनों की पारी खेली।

क्लासेन और ईशान ने दिलाई जीत

अंत में हेनरिक क्लासेन (21 रन, 14 गेंद) और Ishan Kishan (not out 9 runs)  ने जीत की औपचारिकता पूरी की। क्लासेन ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका मारते हुए SRH को सीजन की दूसरी जीत दिलाई।

पंजाब की पारी भी रही धमाकेदार

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 245 रन बनाए। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 36 गेंदों में 82 रन (6 चौके, 6 छक्के) की आक्रामक पारी खेली। मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने 11 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए। ओपनर प्रियांश आर्या (36 रन) और प्रभसिमरन सिंह (42 रन) ने तेज शुरुआत दी।

गेंदबाज़ी में ये रहे प्रभावी

SRH की ओर से हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि ईशान मलिंगा ने 2 विकेट लिए। पंजाब के लिए युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिया।

IPL में SRH का अब तक का सबसे बड़ा Run Chase

यह 246 रन का सफल पीछा IPL में SRH का अब तक का सबसे बड़ा रन चेज़ है। इससे पहले 2023 में टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 217 रन का टारगेट चेज़ किया था।

Leave a comment