शुभमन गिल ने मनाया सेलेक्शन का जश्न, 55 बॉल में जड़ दिया शतक, पारी में उड़ाए 9 छक्के

शुभमन गिल ने मनाया सेलेक्शन का जश्न, 55 बॉल में जड़ दिया शतक, पारी में उड़ाए 9 छक्के
Last Updated: 05 अप्रैल 2023

कहते हैं हर चीज का एक मौका होता है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शुभमन गिल ने जो शतक ठोका, वो भी सही मौके पर जड़ा गया शतक है. इधर भारत की T20 टीम का टिकट मिला और उधर कुछ घंटे बाद ही अब शुभमन गिल ने शतक फोड़ दिया. कर्नाटक के खिलाफ मैच में गिल ने पंजाब के लिए विस्फोटक शतक जड़ा. ये T20 क्रिकेट में उनके बल्ले से निकला पहला शतक है.

शुभमन गिल के शतक लिखने की स्क्रिप्ट तो कमाल रही ही लेकिन, जिस वक्त और जिन हालातों में वो शतक उनके बल्ले से फूटा वो भी उतना ही कमाल रहा. पंजाब के 2 विकेट सिर्फ 10 रन पर गिर गए थे. लेकिन, एक छोर संभाले गिल ने कर्नाटक की कोशिशों को कामयाब नहीं होने दिया और पंजाब के स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर टांगने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

शुभमन गिल का तूफानी शतक

शुभमन गिल ने धुआंधार शतक जड़ा. उन्होंने 88 मिनट बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों पर 126 रन ठोक डाले. 229.09 की स्ट्राइक रेट से खेली उनकी इस तूफानी  पारी में 11 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. यानी 98 रन उन्होंने खड़े खड़े बस बाउंड्रीज से बटोरे.

30 गेंदों पर पहले 50 रन , अगले 76 रन 25 गेंदों पर

T20 क्रिकेट में अपनी पहली शतकीय पारी के दौरान शुभमन गिल मे पहले 50 रन की स्क्रिप्ट 30 गेंदों पर लिखी. जबकि अगले 76 रन उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों पर जड़े. इनिंग के इस पोस्टमार्टम से साफ है कि गिल ने पहले वक्त लिया फिर जब पिच पर निगाहें जम गई तो ताबड़तोड़ रन बटोरे.

Leave a comment