आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 में 15 सदस्यीय भारतीय टीम के चयन के लिए BCCI की इस सप्ताह के अंत यानि 27 या 28 अप्रैल को मुंबई में बैठक हो सकती है। 29 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए अपने अस्थायी टीमों की घोषणा करने के लिए 1 मई तक का समय दिया है।
New Delhi: इस साल के अंत में वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) में खेले जाने वाले टूर्नामेंट T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की जल्द घोषणा हो सकती है। इसके लिए सभी देशों को अपनी - अपनी 15 सदस्यीय टीम के ऐलान के लिए 1 मई की समय सीमा निर्धारित की है। ऐसे में भारतीय टीम की घोषणा करने के लिए वरिष्ठ राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की इस सप्ताह के अंत (27 या 28 अप्रैल) में मुंबई में बैठक होने की संभावना है। subkuz.com व अन्य मिडिया को इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने दी है।
भारतीय टीम चयन के लिए बैठक
बीसीसीआई (BCCI) की अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को IPL 2024 के सीज़न में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर एक संतुलित 15 सदस्यीय टीम चुनने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों के अनुसार, “टीम चयनकर्ता 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनने के लिए 27 या 28 अप्रैल को बैठेंगे। बताया जा रहा है कि स्थिति को देखते हुए टीम का नाम बताना वास्तव में कठिन होगा क्योंकि मौजूदा IPL में कुछ युवा खिलाड़ी वास्तव में प्रभावशाली नजर आए हैं।’
T20 World Cup 2024
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, इस T20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। जिनमें सभी टीमों को 5-5 के चार ग्रुप में बांटा गया है। बता दें कि, 29 दिन तक चलने वाले इस Tournament में कुल 55 मैच खेले जाएंगे। टी-20 World Cup के इतिहास में इतने मैच पहली बार खेले जाएंगे। उन मैचों में 1 से 18 जून तक ग्रुप स्टेज के 40 मैच होंगे। वहीं हर ग्रुप की टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी। इसके साथ ही हर ग्रुप की विजेता दो टीमें अगले चरण में चयनित होंगी।
इसके अलावा 19 से 24 जून तक सुपर-8 के 12 मुकाबले खेलने के लिए हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें यहां भाग लेंगी। सभी 8 टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी। यहां से शीर्ष चार टीमें नॉकआउट स्टेज में जाएंगी।
सूत्रों में कहा गया कि टूर्नामेंट में पहला सेमीफाइनल 26 जून को गयाना और 27 जून को त्रिनिदाद में दूसरा सेमीफाइनल मैच होगा। इसके बाद दोनों सेमीफाइनल के विजेताओं के बीच 29 जून को बारबाडोस में फाइनल मैच होगा।
मिली जानकारी एक अनुसार, इस वर्ल्ड कप (2024) में भी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। जिसके दौरान Group A में भारत और पाकिस्तान के अलावा कनाडा और अमेरिका भी शामिल होंगे हैं। भारत - पाक का ग्रुप स्टेज का मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में न्यू नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।