ZIM vs AFG 1st Test Day 1: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, जिम्बाब्वे ने चार विकेट के नुकसान पर बनाए 363 रन, शॉन विलियम्स ने खेली नाबाद 145 रनों की पारी

ZIM vs AFG 1st Test Day 1: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, जिम्बाब्वे ने चार विकेट के नुकसान पर बनाए 363 रन, शॉन विलियम्स ने खेली नाबाद 145 रनों की पारी
Last Updated: 21 घंटा पहले

पहले दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे की टीम ने 85 ओवरों में चार विकेट खोकर 363 रन बना लिए हैं। जिम्बाब्वे की तरफ से शॉन विलियम्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 145 रन बनाए, जबकि क्रेग एर्विन नाबाद 56 रन बनाकर पिच पर मौजूद हैं।

स्पोर्ट्स न्यूज़: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे की टीम ने 85 ओवरों में चार विकेट खोकर 363 रन बना लिए हैं। जिम्बाब्वे की तरफ से शॉन विलियम्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 145 रन बनाए, जबकि क्रेग एर्विन नाबाद 56 रन बनाकर पिच पर मौजूद हैं। अफगानिस्तान के गेंदबाज में एएम ग़ज़नफ़र ने दो विकेट तथा नवीद जादरान और ज़हीर खान ने एक-एक विकेट लेकर टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।

जिम्बाब्वे की दमदार शुरुआत 

पहले दिन का खेल समाप्त होने तक जिम्बाब्वे ने 85 ओवरों में 4 विकेट खोकर 363 रन बना लिए हैं, जिसमें शॉन विलियम्स की शानदार 145 रनों की नाबाद पारी शामिल है। उनके साथ क्रेग एर्विन नाबाद 56 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस दौरान जिम्बाब्वे की शुरुआत भी मजबूत रही, खासकर पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 43 रन जोड़े।

शॉन विलियम्स ने 161 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के लगाए, और उनकी पारी ने जिम्बाब्वे की पारी को मजबूती प्रदान की। बेन करन ने भी 68 रन की अहम पारी खेली। अफगानिस्तान की ओर से एएम ग़ज़नफ़र ने दो विकेट लिए, जबकि नवीद जादरान और ज़हीर खान ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

Leave a comment