दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफगानिस्तान की टीम ने 30 ओवर में दो विकेट खोकर 95 रन बना लिए हैं। हालांकि, अफगानिस्तान अभी भी जिम्बाब्वे से 491 रन पीछे हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। टेस्ट क्रिकेट में अब तक दोनों टीमें केवल दो बार आमने-सामने हुई हैं, जहां दोनों ने 1-1 मैच जीतकर बराबरी का रिकॉर्ड बनाया है। यह समान प्रदर्शन दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा और संतुलन को दर्शाता है। इस टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमें बेहतर प्रदर्शन कर बढ़त हासिल करने का प्रयास करेंगी।
अफगानिस्तान ने पहली पारी में 95 रन पर गंवाए दो विकेट
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अफगानिस्तान ने अपनी पहली पारी में 30 ओवरों में दो विकेट खोकर 95 रन बना लिए हैं। टीम अभी भी जिम्बाब्वे के विशाल स्कोर से 491 रन पीछे है। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान का आगाज निराशाजनक रहा, जब महज तीन रन के स्कोर पर उन्हें पहला झटका लगा।
अफगानिस्तान की ओर से रहमत शाह ने अब तक सबसे ज्यादा नाबाद 49 रन बनाए हैं, जबकि हशमतुल्लाह शाहिदी 16 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। रहमत शाह की पारी टीम के लिए काफी अहम है, क्योंकि वह अफगानिस्तान को संकट से निकालने का प्रयास कर रहे हैं। दूसरी ओर, जिम्बाब्वे की गेंदबाजी में ट्रेवर ग्वांडू और ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक-एक विकेट चटकाए।
जिम्बाब्वे की ओर से पहली पारी में लगे तीन शतक
पहले दिन के खेल के अंत तक जिम्बाब्वे की टीम ने 85 ओवरों में चार विकेट खोकर 363 रन बनाए थे, और अब दूसरी पारी जारी है। जिम्बाब्वे ने अपनी पहली पारी में 135.2 ओवरों में 586 रन बनाकर पूरी टीम को आउट होने से पहले एक विशाल स्कोर खड़ा किया। जिम्बाब्वे की तरफ से शॉन विलियम्स ने शानदार 154 रनों की पारी खेली। उन्होंने 174 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा ब्रायन बेनेट ने नाबाद 110 रन बनाए और क्रेग एर्विन ने 104 रन की पारी खेली, जिससे जिम्बाब्वे ने एक मजबूत स्कोर खड़ा किया।
अफगानिस्तान की गेंदबाजी में नवीद जादरान और एएम ग़ज़नफ़र ने अच्छा प्रदर्शन किया। एएम ग़ज़नफ़र ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि नावेद ज़ादरान, ज़हीर खान और ज़िया-उर-रहमान ने दो-दो विकेट चटकाए।