ZIM vs AFG 1st Test Day 4: चौथे दिन का खेल हुआ समाप्त, अफगानिस्तान ने तीन विकेट नुकसान पर बनाए 515 रन, हशमतुल्लाह दोहरे शतक से 21 रन दूर

ZIM vs AFG 1st Test Day 4: चौथे दिन का खेल हुआ समाप्त, अफगानिस्तान ने तीन विकेट नुकसान पर बनाए 515 रन, हशमतुल्लाह दोहरे शतक से 21 रन दूर
Last Updated: 30 दिसंबर 2024

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक अफगानिस्तान की टीम 156 ओवर में तीन विकेट खोकर 515 रन बना चुकी है और अब वह जिम्बाब्वे से 71 रन पीछे है। अफगानिस्तान का पहला विकेट महज 3 रन के स्कोर पर गिरा, जो एक निराशाजनक शुरुआत थी।

स्पोर्ट्स न्यूज़: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट क्रिकेट की दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक दो टेस्ट मुकाबले हो चुके हैं, और इन दोनों में से प्रत्येक टीम ने एक-एक जीत हासिल की है। यह बराबरी का रिकॉर्ड दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा और संतुलित प्रदर्शन को दर्शाता है। इस आगामी टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है, क्योंकि दोनों टीमों का प्रदर्शन कड़ा और चुनौतीपूर्ण रहा हैं। 

चौथा दिन रहा अफगानिस्तान के नाम 

चौथे दिन के खेल के बाद अफगानिस्तान की टीम ने 156 ओवर में तीन विकेट खोकर 515 रन बना लिए हैं और वह अभी जिम्बाब्वे से 71 रन पीछे है। अफगानिस्तान की ओर से रहमत शाह ने शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद 234 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 424 गेंदों पर 23 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके अलावा, हशमतुल्लाह शाहिदी ने भी 179 रन की नाबाद पारी खेली और अफ़सर ज़ज़ई 46 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। 

दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 364 रनों की उम्दा साझेदारी ने अफगानिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। जिम्बाब्वे की टीम के लिए ट्रेवर ग्वांडू ने पहली बड़ी सफलता दिलाई। न्यूमैन न्यामुरी, ट्रेवर ग्वांडू और ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने एक-एक विकेट हासिल किए हैं।

जिम्बाब्वे की पहली पारी रही शानदार 

बॉक्सिंग डे टेस्ट में जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले विकेट के लिए जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाजों ने 43 रन की साझेदारी की, जिससे टीम ने मजबूत शुरुआत की। जिम्बाब्वे की टीम ने पहली पारी में 135.2 ओवर में 586 रन बनाए, जिसमें शॉन विलियम्स ने 154 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 174 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के लगाए। शॉन विलियम्स के अलावा, ब्रायन बेनेट ने नाबाद 110 रन और कप्तान क्रेग एर्विन ने 104 रन बनाए।

अफगानिस्तान की तरफ से नवीद जादरान ने पहली बड़ी सफलता दिलाई और टीम को पहला विकेट दिलाया। अफगानिस्तान के गेंदबाज एएम ग़ज़नफ़र ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इसके अलावा, नावेद ज़ादरान, ज़हीर खान और ज़िया-उर-रहमान ने दो-दो विकेट हासिल किए, लेकिन जिम्बाब्वे की मजबूत बल्लेबाजी के सामने अफगानिस्तान की गेंदबाजी उतनी प्रभावी नहीं रही।

Leave a comment