ZIM vs PAK 1st ODI: जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर; पहले वनडे में पाकिस्तान को 80 रन से दी करारी शिकस्त, सिकंदर रजा ने बनाए 49 रन

ZIM vs PAK 1st ODI: जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर; पहले वनडे में पाकिस्तान को 80 रन से दी करारी शिकस्त, सिकंदर रजा ने बनाए 49 रन
Last Updated: 25 नवंबर 2024

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले वनडे में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को DLS (डकवर्थ-लुईस-स्टर्न) पद्धति से 80 रन से हराया।

स्पोर्ट्स न्यूज़: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले वनडे में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को DLS (डकवर्थ-लुईस-स्टर्न) पद्धति से 80 रन से हराया। मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका, लेकिन निर्धारित ओवरों के आधार पर जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 80 रन से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

पाकिस्तान की शर्मनाक हार 

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज के पहले वनडे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.2 ओवरों में 205 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद पाकिस्तान को 206 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही, और टीम 21 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना पाई। बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा, और बाद में डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) पद्धति के तहत जिम्बाब्वे को 80 रन से विजेता घोषित किया गया। 

पाकिस्तान की टीम को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा, जब सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 17 रन के स्कोर पर सैम अयूब (11 रन) भी कैच आउट हो गए। कामरान गुलाम ने 28 गेंदों पर 17 रन बनाए, आगा सलमान 4 रन, हसीबुल्लाह खान और इरफान खान क्रमशः बिना कोई रन बनाए और 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जिम्बाब्वे की ओर से ब्‍लैसिंग मुज़ारबानी, शॉन विलियम्स और सिकंदर रजा ने 2-2 विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया।

जिम्बाब्वे का शानदार प्रदर्शन 

जिम्बाब्वे की ओर से रिचर्ड नगारवा ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 52 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनके अलावा सिकंदर रजा ने 39 रन, तदिवानाशे मरुमनी ने 29 रन, शॉन विलियम्स ने 23 रन और ब्रायन बेनेट ने 20 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी में फैसल अकरम और आगा सलमान ने शानदार प्रदर्शन किया, दोनों ने 3-3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा आमेर जमाल, मोहम्मद हसनैन और हारिस रऊफ ने 1-1 विकेट चटकाए।

Leave a comment