ZIM vs PAK: कामरान गुलाम के शतक से पाकिस्‍तान ने सीरीज पर किया कब्‍जा, जिंबाब्‍वे का बुरा हाल

ZIM vs PAK: कामरान गुलाम के शतक से पाकिस्‍तान ने सीरीज पर किया कब्‍जा, जिंबाब्‍वे का बुरा हाल
Last Updated: 29 नवंबर 2024

पाकिस्‍तान ने कामरान गुलाम (103) के शतक और गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी से जिंबाब्‍वे को तीसरे वनडे में 99 रन से हराया। इस जीत के साथ पाकिस्‍तान ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

ZIM vs PAK: पाकिस्‍तान ने तीसरे और आखिरी वनडे में जिंबाब्‍वे को 99 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। कामरान गुलाम ने शानदार 103 रन बनाए और प्‍लेयर ऑफ द मैच चुने गए। पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 303 रन बनाए और जिंबाब्‍वे को 304 रन का लक्ष्‍य दिया। इसके जवाब में जिंबाब्‍वे की टीम 40.1 ओवर में 204 रन पर ऑलआउट हो गई।

पाकिस्‍तान की शानदार बल्‍लेबाजी

पाकिस्‍तान की शुरुआत बल्‍लेबाजी में मजबूत रही। सैम अय्यूब (31) और अब्‍दुल्‍लाह शफीक (50) ने पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। इसके बाद कामरान गुलाम ने शफीक के साथ मिलकर पारी को संभाला। गुलाम ने 96 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक पूरा किया। गुलाम के शतक के साथ ही पाकिस्‍तान ने 303 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा किया।

जिंबाब्‍वे की कमजोर शुरुआत

304 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए जिंबाब्‍वे की शुरुआत खराब रही। जॉयलॉर्ड गंबी (5) और डियोन मार्यस (4) जल्‍दी आउट हो गए। इसके बाद तादिवनाशे मरुमानी (24) और क्रेग इरविन (51) ने कुछ साझेदारियां की, लेकिन जिंबाब्‍वे के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। पाकिस्‍तान के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिंबाब्‍वे की पारी को 204 रन पर समेट दिया।

पाकिस्‍तान के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी

पाकिस्‍तान के गेंदबाजों ने जिंबाब्‍वे के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया। सैम अय्यूब, अबरार अहमद, हैरिस रउफ और आमेर जमाल ने दो-दो विकेट झटके, जबकि फराज अकरम और कामरान गुलाम ने एक-एक विकेट लिया। जिंबाब्‍वे की पूरी टीम 40.1 ओवर में ऑलआउट हो गई, और पाकिस्‍तान ने 99 रन से मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

पाकिस्‍तान की जीत में कामरान गुलाम का योगदान

कामरान गुलाम ने अपनी शतकीय पारी में 99 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्‍के लगाए। गुलाम के साथ मोहम्मद रिजवान (37) ने भी महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसके बाद पाकिस्‍तान ने 300 रन के पार पहुंचने में सफलता हासिल की। जिंबाब्‍वे की ओर से सिकंदर रजा और रिचर्ड एनगरावा को दो-दो विकेट मिले, जबकि ब्‍लेसिंग मुजरबानी और फराज अकरम को एक-एक विकेट मिला।

Leave a comment