Android यूजर्स के लिए राहत! Google का नया अपडेट करेगा चोरी-छिपे ट्रैकिंग पर रोक

Android यूजर्स के लिए राहत! Google का नया अपडेट करेगा चोरी-छिपे ट्रैकिंग पर रोक
Last Updated: 13 दिसंबर 2024

Google ने Android डिवाइस यूजर्स के लिए एक नया प्राइवेसी अपडेट जारी किया है, जो डेटा सुरक्षा के मामले में बड़ा बदलाव लाएगा। इस अपडेट के जरिए अब कोई भी यूजर को चोरी-छिपे ट्रैक नहीं कर सकेगा। खास बात यह है कि यूजर्स अपने फोन के आसपास मौजूद अनजान ट्रैकर्स की पहचान कर सकेंगे और उन्हें आसानी से डिलीट भी कर पाएंगे। Google का यह कदम यूजर्स की प्राइवेसी को बेहतर और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।

Google New  Feature 

Google ने Android यूजर्स के लिए नया प्राइवेसी फीचर "टेम्पोररी पाउज लोकेशन" पेश किया है, जो चोरी-छिपे ट्रैकिंग को रोकने के लिए बनाया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने स्मार्टफोन की लोकेशन को 24 घंटों के लिए पाउज कर सकते हैं। साथ ही, यह फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क पर लोकेशन अपडेट रोकता है, जिससे ब्लूटूथ ट्रैकर्स के जरिए अनचाही ट्रैकिंग पर रोक लगाई जा सके।

Google के अनुसार, यह फीचर छिपे हुए ट्रैकर्स और अनजान ब्लूटूथ टैग्स की पहचान कर उन्हें डिसेबल करने में मदद करेगा। खासतौर पर स्टॉकिंग (पीछा करने) के लिए इस्तेमाल होने वाले टैग्स को निष्क्रिय किया जा सकेगा। यूजर्स अपने Android डिवाइस पर "फाइंड नियरबाई" फीचर का इस्तेमाल कर इन ट्रैकर्स को आसानी से खोज और डिलीट कर सकते हैं। यह कदम Google की ओर से प्राइवेसी को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

इस तरह करें यूज

Google के नए "टेम्पोररी पाउज लोकेशन" फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने Android स्मार्टफोन को अपडेट करना होगा। इसके बाद यूजर्स कुछ सरल स्टेप्स फॉलो करके इस फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं।

·       अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं।

·       सेफ्टी एंड इमरजेंसी ऑप्शन पर टैप करें।

·       इसके बाद Unknown Tracker Alerts पर क्लिक करें।

·       अब आप अपने आसपास मौजूद छिपे हुए ट्रैकर्स को आसानी से पहचान और मैनेज कर सकेंगे।

Google ने इस फीचर को फेजवाइज रोल आउट करना शुरू किया है। अगर यह अपडेट अभी तक आपके डिवाइस में नहीं आया है, तो कुछ दिनों का इंतजार करें। जल्द ही यह फीचर सभी Android यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Leave a comment