iQOO कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक नया 5G फोन लेके आ रही है। iQOO Z9 Lite 5G फोन सोमवार को सस्ती कीमत के साथ लॉन्च होगा। इस फोन में बेहतरीन खूबियों के साथ 50MP कैमरा उपलब्ध हैं। फोन को 5000mAh बैटरी के साथ लाया जाएगा।
टेक्नोलॉजी: iQOO कंपनी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक सस्ता और बेहतरीन फोन सोमवार को लॉन्च कर रही है। कंपनी ने लॉन्च से पहले अपकमिंग फोन iQOO Z9 Lite 5G की खूबियों और फीचर्स से पहले ही पर्दा हटा दिया है। बता दें नया फोन में ग्राहक को 50MP Sony AI कैमरा मिलेगा। इस फोन को कंपनी ने 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ बाजार में लेके आ रही हैं। ग्राहक यह फोन 10 हजार रुपये तक आसानी से खरीद सकते हैं। कंपनी iQOO Z9 Lite 5G फोन को दो कलर ऑप्शन में लेके आ रही हैं।
फोन iQOO Z9 Lite 5G की आज होगी ओपनिंग
iQOO Z9 Lite 5G स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर रविवार को ही लाइव कर दिया। इस पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक Subkuz.com ने बताया कि यह फोन कई शानदार ऑफर्स के साथ केवल 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकेंगे। बता दें अभी नोटिफिकेशन में कंपनी ने फोन की कीमत को 9XXX रुपये के रूप दर्शाया है। यह फोन 15 जुलाई 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा।
iQOO Z9 Lite 5G स्मार्टफोन में उपलब्ध फीचर्स
* प्रोसेसर:- iQOO Z9 Lite 5G फोन को कंपनी MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ उतारेगी।
* डिस्प्ले:- iQOO Z9 Lite 5G फोन में 840nits हाई ब्राइटनेस मोड के साथ, 6.56 इंच डिस्प्ले मौजूद हैं।
* रैम और स्टोरेज:- iQOO का नया फोन में 6GB+6GB रैम और 128GB स्टोरेज उपलब्ध हैं।
* कैमरा:- iQOO Z9 Lite 5G फोन 50MP मेन कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा के साथ आ रहा हैं।
* बैटरी:- iQOO Z9 Lite 5G फोन में कंपनी ने 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी हैं।
* अन्य खुबिया:- पानी, धूल और मिट्टी से बचाव के लिए इस फोन को IP64 रेटिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा।