बजट के दिन शेयर बाजार में फ्लैट ओपनिंग, 11 बजे के बाद हो सकती है ज्यादा वोलेटिलिटी

बजट के दिन शेयर बाजार में फ्लैट ओपनिंग, 11 बजे के बाद हो सकती है ज्यादा वोलेटिलिटी
अंतिम अपडेट: 7 घंटा पहले

निफ्टी ने कल 23500 के ऊपर क्लोज़िंग दी, जिससे मज़बूती के संकेत मिले। आज बजट घोषणाओं पर बाजार रिएक्ट करेगा, वित्तमंत्री सीतारमण सुबह 11 बजे भाषण देंगी।

Budget 2025 Share Market: शनिवार को शेयर मार्केट ने बजट डे के स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में फ्लैट ओपनिंग दी। निफ्टी ने 24529 के लेवल पर 20 अंक बढ़कर ओपन किया, वहीं सेंसेक्स 136 अंकों की बढ़त के साथ 77637 के लेवल पर खुला।

निफ्टी में मज़बूती के संकेत

निफ्टी ने पिछले सत्र में 23500 के लेवल से ऊपर क्लोजिंग दी थी, जो मज़बूती के संकेत थे। आज बजट की घोषणाओं के बाद बाजार का रिएक्शन देखा जाएगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे बजट भाषण शुरू करेंगी, तब तक मार्केट में एक रेंज बनने की संभावना है।

निफ्टी के लिए 23500 का लेवल अहम

निफ्टी के लिए 23500 का लेवल बेस लेवल माना जा रहा है और इसी स्तर के आसपास मोमेंटम जनरेट हो सकता है। बजट भाषण से पहले लगभग दो घंटे तक मार्केट एक रेंज में रह सकता है, लेकिन जैसे ही बजट भाषण शुरू होगा, वोलिटिलिटी बढ़ने की संभावना है। निफ्टी के लिए इमिजेट सपोर्ट लेवल 23400 है, जबकि रजिस्टेंस 23600 के लेवल पर है। बजट घोषणाओं के बाद इन लेवल्स से भी बड़ी मूव आ सकती है।

निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स और लूज़र्स

निफ्टी 50 के शुरुआती कारोबार में सनफार्मा 2% की तेजी के साथ टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। यह तेजी कंपनी के ताजे तिमाही परिणाम के बाद आई है। इसके अलावा बीईएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी भी टॉप गेनर्स में रहे।

वहीं, निफ्टी 50 के टॉप लूज़र्स में ओएनजीसी, हीरो मोटो कॉर्प, डॉक्टर रेडीज़ और ट्रेंट शामिल रहे।

Leave a comment