दुनियाभर के शेयर बाजारों में एक बार फिर तूफानी तेजी देखी जा रही है। अमेरिका की ओर से टैरिफ में नरमी के संकेत के बाद वैश्विक बाजारों में जोश का माहौल बन गया है। गुरुवार को एशियाई बाजारों ने इस रफ्तार को और तेज करते हुए शानदार शुरुआत की। जापान का Nikkei 225 शुरुआती ट्रेड में 10% से अधिक की छलांग के साथ चर्चा में आ गया, जो हाल के वर्षों की सबसे तेज़ चालों में से एक है।
Asian Markets: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ को लेकर लिए गए ताजा फैसले का असर अब वैश्विक शेयर बाजारों पर साफ नजर आने लगा है। बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिसके बाद गुरुवार को एशियाई बाजारों ने भी जोरदार शुरुआत की। जापान का निक्केई इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 10% से अधिक की उछाल के साथ ट्रेड करता दिखा, जो हाल के वर्षों में एक बड़ी छलांग मानी जा रही है। इसी तरह, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 5.4% और कोसडैक में 4.61% की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई।
हालांकि, हांगकांग का हैंग सेंग शुरुआती कारोबार में थोड़ा कमजोर नजर आया। उधर, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 फ्यूचर्स इंडेक्स 7% तक की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था, जो मार्च 2020 के बाद से अब तक की सबसे बड़ी बढ़त मानी जा रही है। कुल मिलाकर, वैश्विक बाजारों में ट्रंप के फैसले के बाद सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है।
ट्रंप के फैसले से अमेरिकी बाजारों में दिखा 'बूम इफेक्ट'
• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने टैरिफ नीति में बदलाव करते हुए 90 दिनों की राहत अवधि घोषित की है। इससे अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।
• Dow Jones 2403 अंक (6.38%) उछलकर 40,048.59 पर बंद हुआ।
• S&P 500 में 9.5% की बड़ी छलांग, बंद हुआ 5456.90 पर।
• NASDAQ ने सभी को चौंकाते हुए 12.16% की बंपर तेजी दर्ज की और 17,124.97 के स्तर पर बंद हुआ।
एशिया में उछाल की लहर
• गुरुवार को एशियाई बाजारों में जोरदार शुरुआत देखी गई:
• जापान का Nikkei 225 10% से ज्यादा उछल गया, जिससे निवेशकों में उत्साह की लहर दौड़ गई।
• दक्षिण कोरिया का Kospi 5.4% और Kosdaq 4.61% की मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए।
• ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 Futures भी 7% तक उछल गया, जो मार्च 2020 के बाद अब तक की सबसे बड़ी तेजी मानी जा रही है।
• हालांकि, हांगकांग का Hang Seng थोड़ा सुस्त नजर आया और शुरुआती कारोबार में हल्की गिरावट के साथ खुला।
चीन-अमेरिका के बीच फिर गरमाया ट्रेड वॉर का माहौल
जहां एक ओर टैरिफ पर राहत दी गई है, वहीं दूसरी तरफ ट्रंप प्रशासन ने चीन पर टैरिफ 104% से बढ़ाकर 125% कर दिए हैं। जवाब में चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ 34% से बढ़ाकर 84% कर दिया है। ऐसे में यह रफ्तार लंबे समय तक बरकरार रह पाएगी या नहीं, इस पर अब भी संशय बना हुआ है। तेजी की इस वैश्विक लहर के बीच भारतीय निवेशक केवल खबरों के जरिए जुड़ पाए क्योंकि महावीर जयंती के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार आज बंद रहे। बुधवार को भारतीय बाजारों में गिरावट देखी गई थी, जबकि आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती के बावजूद निवेशकों का रुख ठंडा रहा।