पिछले हफ्ते टॉप 10 कंपनियों की वैल्यूएशन में सात कंपनियों ने किया शानदार प्रदर्शन, TCS में हुई गिरावट

पिछले हफ्ते टॉप 10 कंपनियों की वैल्यूएशन में सात कंपनियों ने किया शानदार प्रदर्शन, TCS में हुई गिरावट
अंतिम अपडेट: 2 घंटा पहले

पिछले सप्ताह देश की टॉप 10 कंपनियों में से 7 के मार्केट कैप में 1.83 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई, जबकि TCS को 28,058 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

Share: शनिवार को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में भारत की टॉप 10 कंपनियों में से 7 के मार्केट कैप में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है। इन कंपनियों की कुल वैल्यू में 1.83 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। इस दौरान बैंकिंग सेक्टर में ICICI बैंक, HDFC बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 84 हजार करोड़ रुपए से अधिक की वैल्यू बढ़ाई है।

HUL की वैल्यू में सबसे बड़ी बढ़ोतरी

हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) की मार्केट वैल्यू में सबसे ज्यादा 32,471 करोड़ रुपए का उछाल आया। अब कंपनी की कुल वैल्यू 5.89 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। इसके अलावा, ITC, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एलआईसी जैसी बड़ी कंपनियों की मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई।

TCS को बड़ा झटका

देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को बीते हफ्ते 28,058 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इसके चलते कंपनी का कुल मार्केट कैप घटकर 14.74 लाख करोड़ रुपए हो गया। एक हफ्ते पहले TCS की वैल्यू 15.02 लाख करोड़ रुपए थी। इसके अलावा, भारती एयरटेल और इंफोसिस को भी नुकसान हुआ। भारती एयरटेल की मार्केट वैल्यू 11,212 करोड़ रुपए घट गई, जबकि इंफोसिस को 9,653 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

सेंसेक्स में 1,315 अंकों की बढ़त

पिछले सप्ताह सेंसेक्स ने 1,315 अंकों की बढ़त दर्ज की। हालांकि, शनिवार को बजट के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स सिर्फ 5 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 77,505 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 26 अंकों की गिरावट के साथ 23,482 के स्तर पर आ गया।

किन सेक्टरों में रही तेजी और गिरावट

NSE सेक्टोरल इंडेक्स के अनुसार, रियल एस्टेट सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.38% की तेजी रही। इसके अलावा FMCG सेक्टर में 3.01%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 2.96% और ऑटो सेक्टर में 1.91% का उछाल आया। दूसरी ओर, PSU बैंकिंग सेक्टर में 1.59%, ऑयल एंड गैस में 1.59% और IT सेक्टर में 1.48% की गिरावट देखी गई।

Leave a comment