Akasa Air का रेवेन्यू 4 गुना बढ़ा, फिर भी डबल हुआ घाटा; जानें राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन का कैसा रहा रिजल्ट?

Akasa Air का रेवेन्यू 4 गुना बढ़ा, फिर भी डबल हुआ घाटा; जानें राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन का कैसा रहा रिजल्ट?
Last Updated: 06 नवंबर 2024

Akasa Air की एकल आधार पर कुल आमदनी वित्तीय वर्ष 2023-24 में 3,144.38 करोड़ रुपये रही, जो वित्तीय वर्ष 2022-23 में 777.84 करोड़ रुपये थी। वहीं, कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 4,814.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह खर्च 1,522.27 करोड़ रुपये था।

Akasa Air Q2 Results: अकासा एयर का घाटा पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में बढ़कर 1,670.06 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल यह घाटा 744.53 करोड़ रुपये था।हालांकि, कंपनी की कुल आमदनी इस दौरान बढ़कर 3,144.38 करोड़ रुपये रही।

बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर को मिले आंकड़ों के अनुसार, लगभग दो साल से परिचालन कर रही एयरलाइन के बेड़े में इस समय 24 विमान हैं, और कंपनी ने प्रतिदिन 110 से ज्यादा उड़ानें संचालित कीं।

आय में वृद्धि

अकासा एयर की मूल कंपनी एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को एक सूचना में बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी की एकल आधार पर कुल आमदनी 3,144.38 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 777.84 करोड़ रुपये थी।

वहीं, इस दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 4,814.44 करोड़ रुपये तक पहुँच गया, जो कि पिछले वित्त वर्ष में 1,522.27 करोड़ रुपये था।

तीन गुना बढ़ी क्षमता

इस वित्त वर्ष में अकासा एयर की क्षमता तीन गुना बढ़ गई है। इसके परिणामस्वरूप प्रति उपलब्ध सीट किलोमीटर राजस्व में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। एयरलाइन के सीईओ अंकुर गोयल ने बताया कि किसी भी एयरलाइन को स्थिर होने में कुछ साल लगते हैं, और उसके बाद ही वह घाटे से उबर पाती है।

उन्होंने कहा कि आंतरिक क्षमताओं, ब्रांड की उपस्थिति और हवाई अड्डे की दृश्यता में वृद्धि के साथ, आरएएसके (राजस्व प्रति उपलब्ध सीट किलोमीटर) सालाना बढ़ता रहेगा।

Leave a comment