Jharkhand News: भीषण गर्मी के साथ सब्जियों का चढ़ा पारा, बाजार में सब्जियों के ताजा भाव सातवें आसमान पर, कैसे खाए आम आदमी?

Jharkhand News: भीषण गर्मी के साथ सब्जियों का चढ़ा पारा, बाजार में सब्जियों के ताजा भाव सातवें आसमान पर, कैसे खाए आम आदमी?
Last Updated: 18 मई 2024

देश में धूप और गर्मी में जैसे-जैसे बढ़ोतरी हो रही है वैसे ही हरी सब्जियों के दाम भी आसमान छूते जा रहे है। खेतों में खड़ी फसलें सूख रही हैं, जिसके कारण कीमत बढ़ रही है। कोयलांचल में गोभी 60 रुपये और परवल 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही हैं।

धनबाद: देश में एक तरफ गर्मी ने लोगो के पसीने छूटा दिए. वहीं दूसरी और सब्जियों के बढ़ते दाम से आम लोगों की कमर टूट गई है. कोयलांचल में मई के महीने में आसमान से आग बरस रही है, जिसके प्रभाव से हरी सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। इस समय ज्यादातर हरी सब्जियां 35 रुपये प्रति किलो की दर से ऊपर ही बिक रही है। यही नहीं गोभी के भाव तो 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया हैं।

महंगाई के कारण किचन का बजट बिगड़ा

सब्जी विक्रेता रमेश कुमार शर्मा ने Subkuz.com को बातचीत के दौरान बताया कि सब्जियों की बढ़ी कीमत के कारण लोगों के घर का बजट डगमगा गया है। आम आदमी के परिवारों की थाली से तो हरी सब्जियां मानों छू मंतर हो गई है। भीषण गर्मी के कारण सब्जियों के दामों में काफी बढ़ोतरी हुई है। आलू, मिर्च से लेकर गोभी तक सभी की कीमत में काफी इजाफा हुआ है। खीरा, टमाटर और प्याज के साथ मौसमी सब्जियों के भाव भी सातवें आसमान पर हैं।

बताया कि सभी सब्जियों में सबसे सस्ता आलू के भाव रहते है, लेकिन इस बार तेज गर्मी के कारण वर्तमान में आलू 30 से 35 रुपये प्रति किलो के भाव में बिक रहा है। उन्होंने कहा कि सब्जियों की कीमत में पिछले एक हफ्ते से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन अभी कुछ सब्जियों की कीमत में थोड़ी बहुत कमी आई है। आम लोगों के लिए तो हरी सब्जियां खरीदना काफी कठिन हो गया हैं।

सब्जियों के दाम प्रति किलो में

सब्‍जी     कीमत प्रति किलो

परवल            40

भिंडी             30

नेनुआ            30

कद्दू            30

साग              30

बैंगन             30

खेक्‍सा           60

कटहल         30

कुंदरी           40

बींस             60

गोभी            60

सफेद आलू   30

लाल आलू     35

Leave a comment
 

Latest Columbus News