लोकसभा चुनाव से पहले डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. जानकारी के मुताबिक सोमवार (18 मार्च) को आंध्रप्रदेश, गुजरात, हिमाचल, झारखंड, कर्नाटक, मणिपुर, ओडिशा और तेलंगाना में पेट्रोल और डीजल की कीमत कम हो गई.
नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों ने हर दिन की सोमवार (18 March) की सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की रेट जारी की हैं. राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के रेट में कमी-वैसी (बदलाव) नहीं किया गया है. लेकिन आज कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी देखने को मिली है. परन्तु कुछ राज्यों में कीमतों में बढ़ोतरी भी हुई हैं. सभी राज्यों के पेट्रोल-डीजल की रेट के ताजा अपडेट जारी किए हैं.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल का मूल्य
* दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
* मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
* कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
* चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
जाने कौनसे राज्य में सस्ता है और कहां पर महंगा
Subkuz.com की जानकारी के अनुसार आंध्रप्रदेश, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, मणिपुर, हिमाचल, ओडिशा और तेलंगाना में पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel Prices) का मूल्य काम हुआ है. लेकिन असम, छत्तीसगढ़, गोवा, हरियाणा, केरल, मध्यप्रदेश , महाराष्ट्र, पंजाब , राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, तामिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल और डीजल की कीमत वृद्धि हुई हैं.
SMS पर प्राप्त करे पेट्रोल और डीजल की रेट
जानकारी के अनुसार SMS के द्वारा भी हम पेट्रोल और डीजल के मूल्यों का पता लगा सकते हैं. बताया कि इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर, Bharat Petroleum Corporation Limited (BPCL) के कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर और Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL) के कस्टमर HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS करके पेट्रोल और डीजल के मूल्यों का पता लगा सकते हैंI