Rus-Yukren Yudh: रूस-यूक्रेन युद्ध में लड़ने वाले व्यक्ति की बॉडी पहुंची हैदराबाद, एजेंट की ठगी का हुआ शिकार

Rus-Yukren Yudh: रूस-यूक्रेन युद्ध में लड़ने वाले व्यक्ति की बॉडी पहुंची हैदराबाद, एजेंट की ठगी का हुआ शिकार
Last Updated: 22 मार्च 2024

रूस और यूक्रेन के बीच हो रही लड़ाई में मरने वाले एक व्यक्ति की बॉडी रविवार को हैदराबाद पहुंची है. जानकारी के मुताबिक व्यक्ति को एजेंट ने फरेब करके रूस की सेना में शामिल किया था।

हैदराबाद: रूस की सेना में 'सहायक' के तौर पर काम करने वाले हैदराबाद के एक व्यक्ति की रूस-यूक्रेन जंग के दौरान मौत गई थी, जिसकी बॉडी को शनिवार को हैदराबाद लाया गया. Subkuz.com की जानकारी के अनुसार व्यक्ति को फरेब से सेना में शामिल किया गया था। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद असफान खान की बॉडी को हैदराबाद के बाजारघाट स्थित उनके घर पर लायी गई हैं।

6 मार्च को हुई असफान की मौत

जानकारी के अनुसार मोहम्मद असफान खान (31 वर्ष) की मौत रूस और यूक्रेन के मध्य डेढ़- दो साल से जारी हिंसक युद्ध के बीच हुई है. मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने 6 मार्च को असफान खान के मरने की पुष्टि की थी और कहां कि हैदराबाद में रहने वाले उनके परिवार के सदस्यों के संपर्क किया जा रहा हैं।

कपडे की दुकान में काम करता था असफान

जानकर के मुताबिक मृतक के भाई इमरान खान ने कहां कि असफान को एक एजेंट ने नौकरी का वादा करके रूस ले गया और वहां रूस की सेना में 'सहायक' के रूप में मजबूरन काम लगा दिया। बताया गया कि असफान खान हैदराबाद में कपड़े के एक शोरूम (मॉल) में काम करता था असफान ने यूट्यूब पर वीडियो देखा और एजेंट की साजिस का शिकार बन गया। असफान के घर में उनकी पत्नी आसमा बेगम और एक छोटा बच्चा रियान है. असफान के भाई इमरान खान ने सरकार से गुजारिश की है कि असफान को फंसाने वाले एजेंट को गिरफ्तार किया जाए।

Leave a comment