Columbus

RBI MPC Meet 2025: रेपो रेट में कटौती संभव, लोन सस्ते होने की उम्मीद

🎧 Listen in Audio
0:00

RBI की अप्रैल MPC बैठक 2025 में रेपो रेट 25 bps घटाकर 6% तक लाने की संभावना जताई जा रही है। महंगाई के नियंत्रण और कमजोर घरेलू मांग को देखते हुए यह कदम अर्थव्यवस्था को सहारा दे सकता है।

RBI MPC Meet: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक 7 अप्रैल 2025 को शुरू हुई। यह वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) की पहली समीक्षा बैठक है। 9 अप्रैल को MPC बैठक के फैसले का ऐलान किया जाएगा। फरवरी 2025 में खुदरा महंगाई दर घटकर 3.6% पर आ गई है, जो कि टारगेट से भी नीचे है। इस स्थिति ने RBI को ब्याज दरों में कटौती के लिए आवश्यक स्पेस प्रदान किया है।

Repo Rate में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती संभव - एनालिस्ट्स की राय

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Nuvama का मानना है कि इस बैठक में RBI 25 bps की कटौती कर सकता है और मौद्रिक नीति के रुख को "neutral" से बदलकर "accommodative" बना सकता है। फर्म का कहना है कि ग्लोबल स्लोडाउन और ट्रेड वॉर के चलते घरेलू मांग पहले से ही कमजोर है, जिसे सपोर्ट की जरूरत है।

रुपया मजबूत, घरेलू खर्च धीमा - RBI को लचीलापन मिलेगा

Knight Frank India के चेयरमैन शिशिर बैजल के अनुसार, फरवरी में महंगाई दर सात महीने के न्यूनतम स्तर पर रही है। इसके अलावा, घरेलू consumption में सुस्ती और रुपये की मजबूती ने RBI को Repo Rate में कटौती का अतिरिक्त लचीलापन दिया है। उनका अनुमान है कि दर घटाकर 6% तक लाई जा सकती है।

बॉन्ड मार्केट में Investment के लिए सकारात्मक संकेत

PGIM इंडिया म्युचुअल फंड के फिक्स्ड इनकम हेड पुनीत पाल के मुताबिक, RBI की नीति अब Growth Supportive है और liquidity management को लेकर proactive रुख अपनाया गया है। निवेशकों को short-term और corporate bond funds में 12-18 महीने की रणनीति के साथ निवेश जारी रखना चाहिए। डायनामिक बॉन्ड फंड्स और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स भी एक आकर्षक विकल्प हैं। 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड 6.25% से 6.50% के बीच रह सकती है।

Leave a comment