श्री बांके बिहारी जी की आरती

श्री बांके बिहारी    जी की आरती
Last Updated: 25 सितंबर 2024

श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं,

हे गिरिधर तेरी आरती गाऊं।

आरती गाऊं प्यारे आपको रिझाऊं,

श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊं।

॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥

 मोर मुकुट प्यारे शीश पे सोहे,

प्यारी बंसी मेरो मन मोहे।

देख छवि बलिहारी मैं जाऊं।

॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥

 चरणों से निकली गंगा प्यारी,

जिसने सारी दुनिया तारी।

मैं उन चरणों के दर्शन पाऊं।

॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥

 दास अनाथ के नाथ आप हो,

दुःख सुख जीवन प्यारे साथ आप हो।

हरी चरणों में शीश झुकाऊं।

॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥

 श्री हरीदास के प्यारे तुम हो।

मेरे मोहन जीवन धन हो।

देख युगल छवि बलि बलि जाऊं।

॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं..॥

 श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं,

हे गिरिधर तेरी आरती गाऊं।

आरती गाऊं प्यारे आपको रिझाऊं,

श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊं।

 यह आरती भगवान श्री बांके बिहारी की भक्ति में समर्पित है और उनके प्रति श्रद्धा और प्रेम को व्यक्त करती है।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News