Putrada Ekadashi 2024: पुत्रदा एकादशी पर की जाती हैं भगवान विष्णु की पूजा, संतान प्राप्ति के लिए महिलाएं रखती है व्रत, जानिए इसकी विधि और नियम
सावन महीने के शुक्ल पक्ष में पुत्रदा एकादशी का व्रत किया जाता है। हिन्दू पंचांग के मुताबिक इस वर्ष पुत्रदा एकादशी 16 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यता है कि एकादशी पर श्रीहरि (भगवान विष्णु) की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि और संतान की प्राप्ति होती हैं।
धार्मिक न्यूज़: हर वर्ष कृष्ण और शुक्ल पक्ष को मिलाकर कुल 24 एकादशी तिथि पर व्रत किया जाता है। लेकिन सावन महीने के शुक्ल पक्ष में पुत्रदा एकादशी तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही सभी पापों से मुक्ति पाने और संतान की प्राप्ति के लिए व्रत भी किया जाता है। आइए जानते हैं पुत्रदा एकादशी का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में।
पुत्रदा एकादशी 2024 दिनांक और शुभ मुहूर्त
सावन माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 15 अगस्त (गुरुवार) को सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगी। वहीं 16 अगस्त को सुबह 09 बजकर 37 मिनट पर इस तिथि का समापन हो जाएगा। ऐसे में पुत्रदा एकादशी का व्रत शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 को रखा जाएगा। बता दें एकादशी व्रत का पारण (व्रत खोलना) द्वादशी तिथि में किया जाता है। 17 अगस्त को सुबह 05 बजकर 49 मिनट से लेकर 08 बजकर 03 मिनट के बीच व्रत का पारण कर सकते हैं। व्रत का पारण करने के बाद श्रद्धा अनुसार कुछ विशेष चीजों का दान भी करना शुभ माना जाता हैं।
व्रत के लिए पूजा सामग्री
* चौकी
* 1 मीटर पीला कपड़ा
* दीपक
* दो आम के पत्ते
* कुमकुम
* फल
* फूल
* मिठाई
* अक्षत
* पंचमेवा
* धूप-अगरबत्ती
* भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की प्रतिमा