पौष माह में भगवान विष्णु, सूर्य देव और पितरों की पूजा का खास महत्व होता है, लेकिन इस दौरान खरमास का समय भी आता है, जब शुभ और मांगलिक कार्यों से बचना चाहिए। 23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक मनाए जाने वाले व्रत-त्योहारों के शुभ मुहूर्त और तिथियों के बारे में जानना महत्वपूर्ण है। आइए जानते हैं इस सप्ताह की प्रमुख पूजा-अर्चनाओं के बारे में।
Weekly Vrat Tyohar 23 To 29 Dec 2024
पौष माह का धार्मिक महत्व अत्यधिक है, क्योंकि इस दौरान सूर्य देव और पितरों की पूजा से जीवन में समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है। पंचांग के अनुसार, इस वर्ष पौष माह 16 दिसंबर से आरंभ हो चुका है और इसका समापन अगले वर्ष 13 जनवरी को होगा। इस दौरान अनेक महत्वपूर्ण व्रत और पर्व मनाए जाते हैं।
23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक, इस सप्ताह में सफला एकादशी (Saphala Ekadashi 2024) समेत मंडला पूजा जैसे प्रमुख पर्व मनाए जाएंगे। धार्मिक मान्यता के अनुसार, सफला एकादशी का व्रत सभी संकटों से मुक्ति दिलाने में सहायक होता है। जानें इस सप्ताह पड़ने वाले प्रमुख व्रतों और त्योहारों की तिथियाँ और शुभ मुहूर्त।
मंडला पूजा 2024 डेट और शुभ मुहूर्त
हर साल की तरह इस वर्ष भी सबरीमाला मंदिर में मंडला पूजा का आयोजन 26 दिसंबर को होगा। इस खास अवसर पर पूजा और अनुष्ठान के लिए कई शुभ मुहूर्त तय किए गए हैं
· ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 04:54 बजे से 05:48 बजे तक
· विजय मुहूर्त: दोपहर 01:44 बजे से 02:27 बजे तक
· अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:38 बजे से दोपहर 12:20 बजे तक
· अमृत काल: सुबह 08:20 बजे से 10:07 बजे तक
सफला एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 25 दिसंबर को रात 10:29 बजे से शुरू होगी और 27 दिसंबर को रात 12:43 बजे समाप्त होगी। इस बीच, सफला एकादशी 26 दिसंबर को मनाई जाएगी।
प्रदोष व्रत 2024 शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 28 दिसंबर को रात 02:26 बजे शुरू होकर 29 दिसंबर को रात 03:32 बजे समाप्त होगी। इस दिन वर्ष का अंतिम प्रदोष व्रत और शनि त्रयोदशी मनाई जाएगी। शनि त्रयोदशी के दिन शनि देव की विशेष पूजा का महत्व है, जो श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत लाभकारी मानी जाती है।