हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने धार भोजशाला का GPR सर्वे Dhar Bhojshala ASI Survey करने के आदेश पर सर्वे के 42 वें दिन भी धर्मशाला के परिसर में मिट्टी हटाने का काम जारी रहा। मिट्टी खुदाई के दौरान 4 सिक्के मिलने की सूचना दी।
Bhojshala survey: भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) सर्वे के 42वें दिन गर्भगृह के साथ ही बाहरी परिसर के पश्चिम दिशा में मिट्टी हटाने का काम जारी है। बताया कि टीम ने उन स्थानों पर विशेष रूप से फोकस किया, जहां जीपीआर (GPR) मशीनों से सर्वे किया जाना है। वहां मिट्टी हटाई के दौरान की गई खुदाई में टीम को चार सिक्कों के अलावा कई अवशेष भी मिले।
खुदाई में चार सिक्के मिले
हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा का दावा है कि यह भोजशाला परमार काल का है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार (2 मई) को राजस्व विभाग की टीम भी सर्वे के दौरान भोजशाला पहुंची। इसके बाद तहसीलदार व नायब तहसीलदार द्वारा परिसर की नपाई की गई।
आगे गोपाल शर्मा ने बताया कि सर्वे में की गई खुदाई में मिले पाषाण पर उभरे शिलालेख को पढ़ने का कार्य शुरू नहीं किया जा सका। टीम के कुछ सदस्यों की टीम को धार बुलाया गया, लेकिन वह किसी कारण पहुंच नहीं पाए। बता दें कि अब वह इस कार्य के लिए सोमवार को पहुंचेंगे।
भोजशाला में 22 मार्च से सर्वे शुरू
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, भोजशाला में 22 मार्च से सर्वे पर काम किया जा रहा है। कोर्ट आदेश के मुताबिक 6 सप्ताह यानी 42 दिन का समय दिया था। यह समय गुरुवार (2 मई) को पूरा हो चुका है। अब 3 मई से अतिरिक्त समय का सर्वे शुरू होगा। बता दें कि 29 अप्रैल को कोर्ट ने ASI को सर्वे के लिए 8 सप्ताह का अतिरिक्त समय प्रदान किया है। वहीं इसकी समय सीमा 3 मई से 27 जून तक रहेगी।