Child Birth Certificate: जन्म प्रमाण पत्र बनाना हुआ बहुत आसान, घर बैठे आसानी से कर सकते है आवेदन, इन Documents की होगी जरुरत

Child Birth Certificate: जन्म प्रमाण पत्र बनाना हुआ बहुत आसान, घर बैठे आसानी से कर सकते है आवेदन, इन Documents की होगी जरुरत
Last Updated: 26 जून 2024

बच्चों के जन्म के साथ उसके लिए कई जरूरी दस्तावेज तैयार करने बहुत जरुरी हो जाता हैं। इन दस्तावेज में सबसे पहले बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट (b) बनाना होता है। अब बर्थ सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान हो गई हैं।

बिजनेस: देश में लोगों के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) जितना जरूरी होता है लेकिन उससे पहले बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट बनाना बहुत जरूरी होता है। बच्चों के जन्म के बाद कानूनी रूप से तैयार करवाया जाने वाला दस्तावेज बर्थ सर्टिफिकेट होता है। इसका इस्तेमाल सरकारी, गैर-सरकारी कामों के साथ ही स्कूल और कॉलेज एडमिशन लेने के लिए भी किया जाता है। बर्थ सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया को अब बहुत आसान बना दिया गया हैं। आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन माध्यम से बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं।

बताया कि बर्थ सर्टिफिकेट ऑफलाइन और ऑनलाइन मध्घ्यम से आवेदन करके बनवा सकते हैं। बता दें कि ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको सरकारी ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं। वहीं, ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको राज्य की नागरिक सेवाओं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता हैं। ऑफलाइन और ऑनलाइन बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको निम्न जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता होती हैं।

जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

1. अस्पताल का बर्थ लेटर प्रोवाइड

2. माता-पिता का आधार कार्ड

3. माता-पिता के मैरिज सर्टिफिकेट की कॉपी

4. परिवार राशन कार्ड

5. माता-पिता की वोटर आई-डी कार्ड

6. एड्रेस का प्रूफ

7. मोबाइल नंबर

ऑनलान आवेदन करने की प्रक्रिया

 * सबसे पहले राज्य की नागरिक सेवाओं की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर General public sign up के ऑप्शन पर क्लिक करें।

* न्यू पेज ओपन होगा। इसमें सभी जरूरी जानकारी को भरें और फिर रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करें।

* इसके बाद -मेल और मोबाइल नंबर पर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड का मैसेज मिलेगा।

* यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से पोर्टल को लॉग-इन करके Birth Certificate के ऑप्शन पर क्लिक करें।

* आवेदन के लिए फॉर्म ओपन होने पर उसमें आपको जरूरी जानकारी भरना होगा।

* सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

* डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।

* लगभग 1 हफ्ते के भीतर बर्थ सर्टिफिकेट बनाकर तैयार हो जाएगा।

Leave a comment