Toll Tax Price Hike: मय्यड़ टोल पर पांच रूपये बढ़ाने का फैसला, आम लोगों की जेब पर पड़ेगा भार, जनता ने किया विरोध

Toll Tax Price Hike: मय्यड़ टोल पर पांच रूपये बढ़ाने का फैसला, आम लोगों की जेब पर पड़ेगा भार, जनता ने किया विरोध
Last Updated: 01 अप्रैल 2024

एक अप्रैल से आम जनता की जेब पर असर देखने को मिलेगा। टोल यूनियन ने नेशनल हाइवे पर स्थित सभी टोल के रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इस बात का लोग विरोध भी कर रहे हैं।

हिसार: लोगों की जेब पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ने वाली है। एक अप्रैल से नेशनल हाइवे से गुजरने वाले वाहनों को एक साइड के पांच रूपये अतरिक्त टोल देना होगा। मय्यड़ के टोल अलावा सरसौद, अग्रोहा के नजदीक लांधड़ी, सिवानी रोड पर चौधरवास टोल की रेट में बढ़ोतरी की गई हैं. टोल की रेट बढ़ने के साथ ही शहर में लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया हैं।

Subkuz.com के पत्रकार ने बताया कि हिसार जिले में हिसार से दिल्ली, हिसार से चंडीगढ़, हिसार से सिरसा और हिसार से राजगढ़ की तरफ जाने वाले नेशनल हाइवे पर टोल लगाए गए हैं। शहरवासियों को किसी भी रूट पर जाना हो तो उसे टोल देना ही पड़ता है। जानकारी के अनुसार हर साल टोल के टेंडर खुलने पर टोल रेट एजेंसी की ओर से बढ़ाई जाती हैं। टोल से हर साल लाखों-करोडो वाहन टोल देकर अपनी यात्रा करते हैं। लांधड़ी टोल पर भी एजेंसी ने 5 प्रतिशत रेट में इजाफा किया हैं।

बढ़ी हुई दरें लागु हुई तो आंदोलन होगा - जितेंद्र श्योराण

हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्योराण ने टोल एजेंसी ने एक अप्रैल से टोल की दरें बढ़ाने की घोषणा की है. उन्होंने कहां कि टोल की रेट में बढ़ोतरी करके आम आदमी की जेब पर डाका डाला जा रहा है। उन्होंने जिला उपायुक्त को एक पत्र लिखा, जिसमे टोल दरें न बढ़ाने और नियमों का पालन कराने का आग्रह किया हैं।

जितेंद्र श्योराण ने Subkuz.com को बताया कि नियम के मुताबिक दो टोल के बीच की दूरी कम से कम 60 किमी होनी चाहिए लेकिन हिसार शहर के चारों ओर बने टोल इस नियम की अवहेलना करते है। ये लोग आम जन से टोल नाकों के माध्यम से अवैध वसूली कर रहे है। श्योराण ने बताया कि हिसार शहर को  टोल नाकों ने चरों तरफ से घेर रखा हैं।

आम आदमी पार्टी के युवा नेता और जिला अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार नरवाल ने टोल दरें बढ़ाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे अथारिटी का रेट बढ़ाने का फैसला बेहूदा और मनमाना तौर से कर वसूलने वाला हैं. नरवाल ने कहां कि टोल दर बढ़ाने का फैसला केन्द्र सरकार के इशारे पर लिया गया हैं. यह सब आम जनता को परेशान करने के लिए किया गया हैं।

Leave a comment