JPSC Civil Service Exam Result: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित, इतने छात्र हुए पास

JPSC Civil Service Exam Result: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित, इतने छात्र हुए पास
Last Updated: 13 अप्रैल 2024

जेपीएससी (झारखंड लोक सेवा आयोग) द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक बैकलॉग परीक्षा का रिजल्ट शनिवार (१३ अप्रेल) को घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में कुल 154 अभ्यर्थी ने सफलता प्राप्त की हैं।

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग ने संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक बैकलाग परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया। इस परीक्षा में 154 अभ्यर्थी सफलता प्राप्त कर मुख्य परीक्षा के लिए पात्र घोषित हुए। मुख्य परीक्षा में छह पेपर होंगे, जिनका कुल पूर्णांक 1,050 नंबर का होगा। मुख्य परीक्षा का शेड्यूल भी जल्द जारी कर दिया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 7341 अभ्यर्थियों ने फॉर्म अप्लाई किया था।

प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन

झारखंड लोक सेवा ने  सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करवाने के लिए सात साल पहले आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी. जिसके बाद 21 जनवरी 2024 को परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा में शामिल होने के लिए 7,532 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें 3,048 अभ्यर्थियों के आवेदन को ही स्वीकृत किया गया। परीक्षा के दौरान 1,506 अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे। यह परीक्षा कुल 10 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इसमें राज्य पुलिस सेवा के चार, राज्य कारा सेवा के चार और राज्य नियोजन सेवा के दो रिक्त पद को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा हैं।

श्रेणी वार सफल अभ्यर्थी

* अनुसूचित जनजाति - 60 अभ्यर्थी पास हुए।

* बीसी (अनुसूची जाति) वन - 17 अभ्यर्थी पास हुए।

* बीसी (अनुसूची जाति) टू - 77 अभ्यर्थी पास हुए।

Leave a comment