Himachal Pradesh CM Sukhu: मंगलवार को फतेहपुर और चंबा दौरे पर रहेंगे सीएम सुक्खू, जनता को देंगे 200 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

Himachal Pradesh CM Sukhu: मंगलवार को फतेहपुर और चंबा दौरे पर रहेंगे सीएम सुक्खू, जनता को देंगे 200 करोड़ की विकास परियोजनाओं की  सौगात
Last Updated: 13 मार्च 2024

Himachal Pradesh CM Sukhu: मंगलवार को फतेहपुर और चंबा दौरे पर रहेंगे सीएम सुक्खू, जनता को देंगे 200 करोड़ की विकास परियोजनाओं की  सौगात 

मुख्यमंत्री श्री सुक्खू आज, मंगलवार (१२ फरवरी) को फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में एक दिन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान यहां की जनता को 202.48 करोड़ रूपये की 10 विकास से जुड़ी परियोजनाओं का उपहार देंगे। कांग्रेस सरकार बनने के बाद सीएम जी दूसरी बार चंबा जिले के दौरे पर है. उनके इस दौरे से यहां के लोगों को खासी उम्मीदें हैं।

चंबा: हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दूसरी बार लोकसभा चुनाव से पहले चंबा जिला के दौरे पर आ रहे है. उनके इस दौरे से जिला की जनता को बहुत ज्यादा उम्मीदें है. मुख्यमंत्री जी का यह दौरा लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी काफी मुख्य माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार Subkuz.com ने बताया कि इस समय चंबा की स्वास्थ्य सुविधाएं काफी गड़बड़ा गई हैं।

सीएम के दौरे से चंबा के लोगों को काफी उम्मीद

अधिकारी ने Subkuz.com की टीम को बताया कि जिला में मेडिकल कॉलेज के साथ स्वास्थ्य संस्थानों में भी चिकित्सक न होने के कारण हर रोज मरीजों को इलाज के लिए टांडा और शिमला भेजा जाता है. मुख्यालय में पार्किंग की समस्या दिनोदिन विकराल रूप धारण कर रही है. रेहड़ी-फेरी वालों को रोजगार करने के लिए निश्चित ठिकाना नहीं मिल पाया है. स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षकों की कमी के कारण उचित शिक्षा नहीं मिल रही हैं।

बताया कि भलेई और तेलका कालेज अभी तक भवनों का निर्माण नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री जी ने चंबा-चुवाड़ी सुरंग की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) के लिए सरकारी कोष से पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा थी. पांगी घाटी के लोग चैहणी सुरंग के लिए विशेष कदम उठाने की मांग। लोकसभा चुनाव से पहले चंबा दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री जी से लोगों को बड़ी घोषणाएं की आस हैं।

फतेहपुर का भी करेंगे दौरा

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री सुक्खू जी फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र का भी डोरा करेंगे। यहां पर 202 करोड़ की 10 विकासा परियोजनाओं का जनता को गिफ्ट देंगे। एसडीएम विश्रुत कुमारी भारती ने बताया कि मुख्यमंत्री मंगलवार, 12 मार्च को सुबह 10:52 बजे हेलीकाप्टर के द्वारा बज़ीर सिंह पठानिया स्टेडियम में पहुंचेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से 11:10 बजे आंबेडकर भवन पहुंचेंगे।

बताया की इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए जनता के लिए विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत मुख्यमंत्री जी राम लीला ग्राउंड में 11:25 बजे जनसभा को संबोधित करते हुए भाषण भी देंगे। मुख्यमंत्री जी दोपहर 12:35 बजे चंबा ज़िला के लिए रवाना हो जाएंगे।

Leave a comment