Virat Kohli: गौतम गंभीर ने किया विराट कोहली की जीत का खुलासा, बोले - 'गेंद से पहले करते हैं भगवान शिव का जाप'

Virat Kohli: गौतम गंभीर ने किया विराट कोहली की जीत का खुलासा, बोले - 'गेंद से पहले करते हैं भगवान शिव का जाप'
Last Updated: 18 सितंबर 2024

भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली के बारे में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक दिलचस्प जानकारी साझा की है। गंभीर ने बताया कि साल 2014-15 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी, तो विराट कोहली हर गेंद से पहले "ओम नमः शिवाय" का जाप करते थे। इस दौरे के दौरान कोहली ने शानदार रन बनाए थे और महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद वह टीम के कप्तान भी बन गए थे।

Indian Cricket:  भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली के बारे में एक दिलचस्प खुलासा किया है। गंभीर ने बताया कि जब टीम इंडिया 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, तब कोहली हर गेंद के पहले "ओम नमः शिवाय" का जाप करते थे। कोहली और गंभीर के बीच बातचीत का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर साझा किया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह वहीं श्रृंखला थी जिसमें विराट कोहली ने शानदार रन बनाए थे। इस श्रृंखला के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया था, जिसके बाद कोहली को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। गंभीर ने इस श्रृंखला के दौरान कोहली के साथ हुई अपनी बातचीत को याद करते हुए कई रोचक बातें साझा की हैं।

कोहली के सवालो का गंभीर ने दिया जवाब

विराट कोहली ने इस बातचीत की शुरुआत करते हुए गंभीर से पूछा कि हम भारत और ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के बारे में चर्चा करें। सबसे खास बात यह है कि हमारे पास घर में डबल सेंचुरी है। मैं कोहनी मारने के मामले पर बात नहीं करूंगा (यहां गंभीर ने शेन वॉटसन को कोहनी मारी थी) मैं उस पारी की मानसिकता के बारे में जानना चाहता हूं। इस पर गंभीर ने जवाब दिया, "यह अच्छा सवाल है।

लेकिन मुझसे बात करने से पहले, मुझे याद है कि आपकी ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला बेहद शानदार रही थी, जिसमें आपने बहुत सारे रन बनाए थे। आपने मुझे बताया था कि आप हर गेंद से पहले 'ओम नमः शिवाय' का जाप कर रहे थे। यह आपके लिए सहायक रहा। और यही मेरे साथ नेपियर में भी हुआ था। मैंने वहां ढाई दिन बैटिंग की थी।"

ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का बल्ला

विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया में शानदार तरीके से चला है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से छह शतक और चार अर्धशतक निकले हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 2018-19 के दौरान ऑस्ट्रेलिया को उसकी घरेलू मिट्टी पर टेस्ट सीरीज में हराया था।

 

 

 

Leave a comment