Bihar Mosam update: सिवान में पारा 44 डिग्री के पार, हीटवेव की चपेट में आने से शिक्षिका समेत चार बच्चे हुए बीमार; स्कुल में मची भगदड़

Bihar Mosam update:  सिवान में पारा 44 डिग्री के पार, हीटवेव की चपेट में आने से शिक्षिका समेत चार बच्चे हुए बीमार; स्कुल में मची भगदड़
Last Updated: 10 जून 2024

बिहार में इन दिनों पड़ रही प्रचंड गर्मी की चपेट में आने से शिक्षिका सहित चार बच्चे बीमार पड़ गए हैं। सिवान में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। बच्चों की अचानक से तबियत खराब होने से स्कूलों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी अध्यापिका और बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सिवान: बिहार में पिछले कुछ दिनों से तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मनुष्य हो या पशु-पक्षी सभी गर्मी से परेशान हैं। सिवान में रविवार को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। लेकिन विद्यालय खुलने से बच्चों को मजबूरी ने विद्यालय जाना पड़ रहा हैं। सोमवार को बड़हरिया प्रखंड के अलग-अलग विद्यालयों में शिक्षिका समेत तीन बच्चों की अचानक से तबियत बिगड़ गई। जानकारी के मुताबिक Subkuz.com ने बताया कि सदरपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में लू व गर्मी की वजह से एक शिक्षिका समेत दो बच्चों की तबीयत खराब हो गई। तथा मध्य विद्यालय पहाड़पुर में एक छात्र बीमार पड़ गया।

इलाज के बाद अध्यापिका और छात्रों को घर भेज दिया

प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार मंडल सहित अन्य शिक्षकों ने बीमार शिक्षिका अनामिका कुमारी एवं छात्रा चांदनी कुमारी का इलाज एक निजी क्लिनिक में कराया। इसके बाद प्रधानाध्यापक ने स्वजनों को बुलाकर छात्रा को घर भेज दिया। मध्य विद्यालय पहाड़पुर कक्षा छह का छात्र देवकांत कुमार मंडल भी गर्मी के कारण बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। अभिभावकों ने मीडिया को बताया कि सरकार को स्कूल संचालन के समय में परिवर्तन करना चाहिए। क्योकि बच्चे बिना भोजन के ही सुबह 6:30 बजे घर से निकलते है और दोपहर 12 बजे तक विद्यालय में रहते हैं।

तेज गर्मी से बिगड़ रही तबियत

जानकारी के मुताबिक बच्चे भीषण गर्मी के कारण बीमार हो रहे हैं। शिक्षक दीपक कुमार, अश्वनी कुमार, बैरिस्टर कुमार प्रसाद, शिक्षिका दीपा कुमारी पटेल, कुमारी शिल्पी सहित अन्य शिक्षक भी गर्मी के चलते परेशान हैं। दारौंदा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर में चेतना कुमारी परेर के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ी. प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार भट्ट ने उसका प्राथमिक उपचार किया और अस्पताल लेकर गए। मौसम विभाग ने सिवान में आने वाले कुछ दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया हैं।

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News